राज बब्बर बोले, अंग्रेजों की तरह ही हाफ पैंट वालों को भगाने की जरूरत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि मौलाना हसरत मोहानी ने जिस तरह से अंग्रेजों को भगाया था उसी तरह से हाफ पैंट वालों को भगाने की जरूरत है।
उन्नाव (जेएनएन)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने आज भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को निशाने पर लिया और कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हसरत मोहानी ने जिस तरह से अंग्रेजों को भगाया था उसी तरह से सेनानियों की धरती से अंग्रेजों के नक्शे कदम पर चल रहे हाफ पैंट वाले जो देश बांटने का काम करते हैं इनको भगाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: UP Assembly Election: मोदी की राष्ट्र के प्रति वफादारी पर कांग्रेस को संदेह
वह उन्नाव जिले के मोहान में कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी भगवान दास कठेरिया के समर्थन में सभा कर रहे थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी को बेवफा प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि इन्होंने अपनी पत्नी व परिवार के साथ ही नहीं ढाई साल पहले वादा करने के बाद प्रदेश के नौजवानों से भी बेवफाई की। उन्होंने कहा प्रदेश का चेहरा बदलने की बात करने वालों ने ढाई साल में सिर्फ अपना चेहरा बदला है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनावः मायावती ने बोलीं जंगलराज के खत्मे को बसपा जरूरी
भाजपा को बड़बोली जुमले वाली पार्टी का दर्जा देते हुए कहाकि प्रदेश स्काम (संघ, कारपोरेट, अमित शाह और मोदी) से छुटकारा पाना चाहता है। इन्होंने देश को हिन्दू मुस्लिम के नाम पर बांटने का काम किया है। संगीत सोम और महंत आदित्य नाथ की कारगुजारियां किसी से छिपी नहीं हैं। प्रमोद तिवारी ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहाकि यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके दामन में पांच साल के कार्यकाल में एक दाग नहीं लगा। अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम करेगी। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने पार्टी प्रत्याशी भगवान दास कठेरिया को जिताने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।