Election 2017 : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 65 फीसद मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण के लिए 65 फीसद से अधिक मतदान हुआ। इस दौरान सहारनपुर में रिकार्ड 70 फीसद मतदान की खबर है।
लखनऊ (जेएनएन)। सत्रहवीं विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में बुधवार को 65.16 प्रतिशत वोट पड़े। झड़प और मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक निपट गया। मतदान की समयसीमा बीतने के साथ ही इस चरण के 721 प्रत्याशियों की तकदीर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गई। दूसरे चरण में पश्चिमी उप्र, रुहेलखंड और तराई के 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में इसी क्षेत्र में 65.17 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सर्वाधिक मतदान सहारनपुर में : मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रतिशत मतदान सहारनपुर जिले में हुआ। वहीं सबसे कम 60.2 फीसद वोटिंग शाहजहांपुर में हुई।
नकुड़ फिर अव्वल, बरेली सीट फिसड्डी : पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान का रिकार्ड बनाने वाले नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी सबसे ज्यादा वोट पड़े। नकुड़ सीट पर इस बार 72.5 फीसद वोट पड़े जबकि पिछली बार यहां 76.7 फीसद मतदान हुआ था। वहीं बरेली सीट पर इस बार सबसे कम 5& प्रतिशत मतदान हुआ।
देखें तस्वीरें : मुरादाबाद मंडल में मतदान के लिए सुबह ही केंद्रों पर पहुंचे मतदाता
सेल्फी लेना पड़ा भारी : मतदान के दौरान खीरी के मोहम्मदी और मुरादाबाद में वोट डालते हुए मोबाइल फोन से सेल्फी लेकर उसे वाट्सएप पर डालने वाले दो युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। मोहम्मदी में युवक को हिरासत में ले लिया गया है।पांच बूथों पर मतदान बहिष्कार : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में पांच बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया लेकिन इन बूथों पर कुछ वोट पड़े। संभल के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य न होने पर लोगों ने एक बूथ पर मतदान का बहिष्कार किया। पुल का निर्माण न होने से नाराज वोटरों ने अमरोहा की धनौरा सीट के एक बूथ पर मतदान न करने का एलान किया। शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र के एक बूथ पर भी मतदाताओं ने मतदान न करने की घोषणा की थी लेकिन बाद में यहां पांच वोट पड़े। खीरी के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में सड़क न बनने से नाराज लोगों ने एक बूथ पर मतदान से कन्नी काटी। बदायूं के सहसवां क्षेत्र के एक बूथ पर भी मतदान का बहिष्कार हुआ।
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के मतदान में ये सब है खास
दली गईं गड़बड़ ईवीएम : दूसरे चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी का शिकार हुईं 117 ईवीएम और 24 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों को बदला गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के दौरान कहीं से भी मतदान में धांधली या हिंसा की बड़ी घटनाओं की जानकारी नहीं है। बिजनौर के एक गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ।
दिग्गजों की तकदीर ईवीएम में कैद
दूसरे चरण के मतदान के बाद जिन सियासी धुरंधरों की तकदीर ईवीएम में कैद हो गई है, उनमें रामपुर सीट से समाजवादी सरकार के कद्दावर मंत्री मो.आजम खां, शाहजहांपुर सीट से भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, बरेली कैंट सीट से भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल शामिल हैं। अखिलेश सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री इकबाल महमूद, रेशम एवं वस्त्रोद्योग मंत्री महबूब अली, खाद्य एवं रसद मंत्री कमाल अख्तर, मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रियाज अहमद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मूलचंद्र चौहान, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा का भाग्य भी दूसरे चरण में तय होना है। पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, रामपुर के नवाब काजिम अली खां और मंत्री आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम की प्रतिष्ठा भी इसी चरण में दांव पर लगी है।
दूसरे चरण में कहां-कितनी वोटिंग
जिला - मतदान प्रतिशत
अमरोहा - 69
बदायूं - 60.89
बरेली - 62.17
बिजनौर - 67.26
लखीमपुर खीरी - 66.&8
मुरादाबाद - 64.&6
पीलीभीत - 67.28
रामपुर - 64.55
सहारनपुर - 72.6
संभल - 65.45
शाहजहांपुर - 60.2
इन सीटों पर 70 फीसद या ज्यादा मतदान
सीट - मतदान प्रतिशत
नकुड़ - 72.5
चांदपुर - 72.25
सहारनपुर - 72
रामपुर मनिहारन (अजा) - 72
नौगावां सादात - 72
संभल - 71.4
बेहट - 71
देवबंद - 71
गंगोह - 71
कस्ता (अजा) - 70
इन सीटों पर 60 फीसद से कम हुई वोटिंग
सीट - मतदान प्रतिशत
बरेली - 5&
बरेली कैंट - 54.&6
मुरादाबाद नगर - 58.5
कटरा - 58.5
पुवायां (अजा) - 58.5
शाहजहांपुर - 58.5
जलालाबाद - 59
रामपुर - 59.54
गुन्नौर - 59.64
दातागंज - 59.68
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।