Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव: बुलंदशहर में सपा प्रत्याशी सुजात आलम ने खुद को मारे जूते

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 02:30 PM (IST)

    सुजात आलम ने अपने पैर से जूता निकाल लिया और अपने सिर पर मारना शुरू कर दिया। नजदीक खड़े समर्थकों ने उन्हें जूता मारने से रोका, लेकिन तब तक उन्हें दो जूते पड़ चुके थे।

    यूपी चुनाव: बुलंदशहर में सपा प्रत्याशी सुजात आलम ने खुद को मारे जूते

    बुलंदशहर (जेएनएन)। अक्सर ही जनसभा में गुस्साए लोग नेताओं पर जूते या चप्पल फेंकने की घटनाएं तो आम हो चली है, लेकिन नेता के खुद को जूता मारने का मामला बिल्कुल नया है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के समय बुलंदशहर में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने एक जनसभा में खुद ही अपने सिर पर जूता का प्रहार शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के समय में खुद की छवि को बेदाग तथा औरों से अलग दिखाने को पार्टी के प्रत्याशी अलग-अलग हथकंडे आजमा रहे हैं। कल बुलंदशहर में भूड़ चौराहे पर आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी से सदर प्रत्याशी सुजात आलम ने भाषण देते हुए खुद को जूते मारने शुरू कर दिए। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Election 2017: समाजवादी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, 12 प्रत्याशियों को टिकट

    चौराहे पर हुई सभा को सपा से सदर प्रत्याशी सुजात आलम संबोधित करने लगे। बताया गया कि वह माइक लेकर जोर-जोर से बोलने लगे। समर्थकों से बार-बार माफी मांगी। उन्होंने कहा कि तुम चारों तरफ रहने वाले, आगे आ जाओ। अपने कुर्ते को झोली की तरह फैलाकर कहा, मैं तुमसे भीख मांगता हूं। उन्होंने कहा कि तुम अपनी बिरादरी ठीक कर लो और मुझे वोट दो। मायूसी मत दिलाओ, मेरे भाइयों... इतना कहते हुए सुजात आलम ने अपने पैर से जूता निकाल लिया और अपने सिर पर मारना शुरू कर दिया। नजदीक खड़े समर्थकों ने उन्हें जूता मारने से रोका, लेकिन तब तक उन्हें दो जूते पड़ चुके थे।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस के 41 प्रत्याशियों की सूची जारी

    सपा प्रत्याशी के खुद को जूता मारने का वीडियो कल शाम को वायरल हो गया। उधर, सपा प्रत्याशी सुजात आलम कहते हैं कि सभा में मौजूद लोगों ने कहा था कि यहां विकास कार्य शून्य हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे सपा से विधायक बनाओ। यदि क्षेत्र का विकास नहीं करता हूं या कोई गलती करता हूं तो मैं जूते खाने को भी तैयार हूं।

    यह भी पढ़ें: UP Election 2017 :आगरा में 95 वर्ष की बुजुर्ग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

    comedy show banner
    comedy show banner