UP Elections 2017 : रामगोपाल यादव लखनऊ पहुंचे, कहा कांग्रेस से गठबंधन होगा
निर्वाचन आयोग में समाजवादी पार्टी के साथ ही चुनाव सिंबल साइकिल के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संघर्ष में राम गोपाल यादव की भूमिका काफी निर्णायक थी।
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में रार के बाद अखिलेश यादव के सिर पर सेहरा बांधने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर राम गोपाल यादव आज शाम को लखनऊ पहुंचे हैं। वह अमौसी एयरपोर्ट से नरेश अग्रवाल के साथ सीधा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पहुंचे हैं।
निर्वाचन आयोग में समाजवादी पार्टी के साथ ही चुनाव सिंबल साइकिल के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संघर्ष में राम गोपाल यादव की भूमिका काफी निर्णायक थी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव: बैकफुट पर मुलायम-शिवपाल, न तो कोर्ट जाएंगे और न प्रत्याशी उतारेंगे
अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के बीच अहम किरदार निभाने वाले रामगोपाल यादव लखनऊ आज शाम को लखनऊ पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा। काफी लंबी बातचीत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के प्रति कठोर मुलायम, भेंट करने पहुंचे सीएम पांच मिनट में ही लौटे
माना जा रहा है कि उनकी सलाह पर ही कल सीएम अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसी प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान भी हो सकता है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।