Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election campaign: चौथे चरण के प्रचार को उतरी सियासी फौज

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 10:59 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी फतेहपुर, अखिलेश यादव ललितपुर, झांसी व महोबा, मायावती जालौन व हमीरपुर तथा राहुल गांधी झांसी, हमीरपुर व जालौन में चुनावी सभाएं करेंगे।

    Election campaign: चौथे चरण के प्रचार को उतरी सियासी फौज

    लखनऊ (जेएनएन)। चुनाव प्रचार को गर्माने के लिए विभिन्न दलों के दिग्गज अब बुंदेलखंड की ओर रुख करने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को ललितपुर, झांसी व महोबा में जनसभाएं करेंगे। बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जालौन व हमीरपुर तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी झांसी, हमीरपुर व जालौन जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- UP election: प्रियंका का प्रहार-यूपी को बाहरी बेटा गोद लेने की जरूरत नहीं

    अभियान में लगी भाजपा की फौज

    भाजपा के मीडिया प्रभारी हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 19 फरवरी को प्रात: 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फतेहपुर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। रैली सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह व रैली प्रभारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल समेत प्रमुख नेताओं ने फतेहपुर में डेरा डाल रखा है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य गाजीपुर के सैदपुर, चरखारी, जालौन के माधौगढ़, रायबरेली के बछरावां तथा प्रतापगढ़ में लाजगंज में जनसभाएं करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की सभाएं जौनपुर व सोनभद्र जिले में लगी हैं। केंद्रीय मंत्री उमा भारती सुलतानपुर में इसौली व ऊंचाहार और चित्रकूट के पहाड़ी में सभाएं करेंगी। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल कौशांबी में सरीरा मझनपुर व चायल में सभाओं को संबोधित करेंगी।

    यह भी पढ़ें- UP Assembly Election: मंत्री-अफसरों की मिलीभगत से निष्पक्ष चुनाव में खतरा

    मुख्यमंत्री की पांच सभाएं

    सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे गिन्नौर बाग मैदान ललितपुर में संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद झांसी जिले में चिरगांव, मऊरानीपुर व गुरुसराव में सभाएं संबोधित करेंगे तथा सायं चार बजे महोबा की जनसभा में शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें-चांदी वर्क लगी गंदगी खा रहे बुखारी, ओवैसी कौम का दल्ला : आजम

    मायावती दो सभाएं करेंगी

    बसपा प्रवक्ता ने बताया कि मायावती 19 फरवरी को हमीरपुर जिले में मौदहा स्थित इंटर कॉलेज व जालौन के उरई में जनसभा को संबोधित करेंगी।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: मोदी ने दत्तक पुत्र बनकर यूपी को दिया माई-बाप का दर्जा

    झांसी व जालौन में राहुल

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुंदेलखंड क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर निकलेंगे। प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राहुल हमीरपुर जिले में राठ में दोपहर 11.45 बजे, झांसी में एक बजे तथा जालौन के माधोगढ़ में अपराह्न 3.15 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे।