Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Elections 2017: राहुल गांधी बोले जीत के लिए यूपी में नफरत फैला रहे मोदी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 11:12 PM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में जीत के लिए अब मोदी नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।उनकी शैली फिल्मी है वादों पर खरा उतरना नहीं आता।

    UP Elections 2017: राहुल गांधी बोले जीत के लिए यूपी में नफरत फैला रहे मोदी

    रायबरेली (जेएनएन)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में जीत के लिए अब मोदी नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। कहा कि मोदी रिश्ते बनाने की बात करते हैं लेकिन उसे निभाना नहीं जानते। मोदी की शैली फिल्मी है तथा वादों पर खरा उतरना उन्हें नहीं आता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव में जुमलेबाजी : बहनजी संपत्ति पार्टी का जवाब निगेटिव दलित मैन

    रायबरेली जनसभा में बनारस का नाम लेते हुए कहा कि मोदी ने बनारस को अपनी मां कहा था लेकिन मां से किया वादा भी वह पूरा नहीं कर पाए। बनारस में न तो गंगा साफ हुई, न रिंग रोड न ही सोलर लाइट लगी। किसानों के कर्ज माफी पर कहा कि 2014 में जब मोदी ने केंद्र में सरकार बनायी तो कहा था कि किसानों का कर्ज माफ होगा। मैने किसानों के लिए पद यात्रा की तथा यूपी के 2 लाख किसानों की बात मोदी के सामने रखी लेकिन उनकी जुबां से एक शब्द नहीं निकला। कहा कि मोदी ने विजय माल्या का 12 सौ करोड़ का कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों का एक पैसा कर्ज माफ नहीं किया। कहा कि मोदी ने 50 परिवारों को 1 लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज दे दिया लेकिन किसानों व बेरोजगारों को एक टका नहीं दिया।

    यह भी पढ़ें-UP election 2017: भाजपा नेताओं ने माना, अपने गढ़ों से साफ हो गई सपा

    राहुल गांधी ने नोटबंदी पर कहा कि 8 नवंबर को अचानक मोदी ने 500 व 1 हजार रुपए के नोटबंद कर सभी को बैंक में लाइन लगाने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद हसंते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए यह कदम उठाया है। जब देखा की कहीं चूक हो गयी तो कहा कि 50 दिन का समय सभी दें नहीं तो चौराहे पर फांसी दे दी जाए इस तरह मोदी ने लोगो को भावानात्मक रूप से गुमराह किया। सवाल किया क्या कभी बैंक की लाइन में भ्रष्ट व सूट बूट वालों को खड़े देखा, नहीं देखा गया। भीड़ ने भी इस पर रजामंदी दी। रायबरेली व अमेठी के विकास पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में रायबरेली व अमेठी में 40 फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की योजना को पास किया था लेकिन मोदी ने बदले की भावना से उसे रोक दिया है। वहीं सलोन-ऊंचाहर रेल प्रोजेक्ट को भी रोक दिया है