Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे-तीसरे स्थान को लड़ रहे पीएम-सीएम : मायावती

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 04 Mar 2017 07:44 PM (IST)

    बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि अबकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। पीएम-सीएम ने दूसरे-तीसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं।

    दूसरे-तीसरे स्थान को लड़ रहे पीएम-सीएम : मायावती

    वाराणसी (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि अबकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री अखिलेश मतदाताओं का रुख देख हताश हो चुके है। पीएम व सीएम ने दूसरे व तीसरे नंबर के लिए वाराणसी में शनिवार को रोड शो किया। दोनों के ही रोड शो में बाहरी लोगों को भाड़े पर बुलाया गया था।
    पूर्व मुख्यमंत्री मायावती वाराणसी की आठों विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा संबोधित कर रही थीं। मायावती ने कहा कि मोदी खुद को प्रदेश की जनता का गोद लिया बेटा बताते हैं मगर राज्य की जनता ने उन्हें वापस गुजरात भेजने का मन बना लिया है। उन्होंने भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जब अपना वादा पूरा नहीं कर पाए तो जनता का ध्यान भटकाने केलिए नोटबंदी का फैसला ले लिया, जिससे लाखों करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। मोदी झूठ के पुलिंदे हैं। स्वच्छता अभियान सिर्फ नाटक, काशी की जनता के साथ गंगा मइया भी 11 मार्च को उन्हें सजा देंगी। बसपा मुखिया ने सपा पर तीखे तीर चलाते हुए कहा कि अबकी सपा के बबुआ को ठीक करने के लिए उनके चाचा शिवपाल ही काफी हैं। इस बार सपा की भाभी भी भैया को बचा नहीं पाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल राज्य बनाने का मुद्दा उनके एजेंडे में है। इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। 
     मोदी की नहीं सुनेंगे भगवान
    इधर प्रधानमंत्री बाबा दरबार व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर रहे थे उधर मायावती ने जनसभा में कहा कि अब तो पुजारी भी मन से आशीर्वाद नहीं दे रहे हैं। मोदी जी चाहे कितना ही दर्शन-पूजन कर लें, उनकी अब भगवान भी नहीं सुनेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें