Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी चुनाव 2017: एक्सप्रेसवे और मेट्रो रेल परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 11:27 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर फर्जी विज्ञापनों के जरिये एक्सप्रेसवे और मेट्रो रेल को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

    यूपी चुनाव 2017: एक्सप्रेसवे और मेट्रो रेल परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार

    लखनऊ (जेएनएन)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्र्य ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर फर्जी विज्ञापनों के जरिये एक्सप्रेसवे और मेट्रो रेल को लेकर लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने गुरुवार को यह भी आरोप लगाया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और मेट्रो रेल परियोजनाओं में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, मुख्यमंत्री इसके बारे में जवाब दें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Elections 2017: उत्तर प्रदेश को 'कसाब' से मुक्ति दिलाएगी भाजपा

    भाजपा प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब मौर्य ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वह बताएं कि नोएडा व लखनऊ की मेट्रो रेल परियोजनाओं में प्रति किलोमीटर कितना खर्चा आया है? अन्य स्थानों पर बने मेट्रो की लागत की तुलना में लखनऊ की मेट्रो रेल परियोजना में प्रति किलोमीटर एक अरब रुपये से ज्यादा का खर्च क्यों आया? उन्होंने यह भी जानना चाहा कि अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में बनाये गए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की लागत केंद्र के नेशनल हाईवे की लागत से कई गुना ज्यादा क्यों है? उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी बताने को कहा कि लखनऊ मेट्रो की निविदा में सबसे कम लागत की बोली लगाने वाली कंपनी को ठेका न देकर दूसरी कंपनी को ठेका क्यों दिया गया? आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनवाने के लिए मनमाने ढंग से नियमों का उल्लंघन कर चहेती कंपनी को ठेका देकर भ्रष्टाचार क्यों किया गया?  

    यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव 2017: मायावती चाहे तो भाजपा के साथ डिप्टी सीएम बनें

    मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आतंकवादी कहने वाले अपने प्रवक्ता पर कार्रवाई करने की फुर्सत नहीं है लेकिन भ्रष्टाचार और दुष्कर्म के आरोपी मंत्री के लिए वोट मांगने में वह पूरा समय दे रहे हैं। मौर्य ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पिछले 14 वर्र्षों से चल रहे सपा, बसपा के पापों का न केवल हिसाब लिया जाएगा, बल्कि जांच करवाकर दोषियों को जेल के सीखचों के पीछे डाला जाएगा। 

     यह भी पढ़ें-UP Election: सपा शासन में मां-बहनों की इज्जत सुरक्षित नहीं