Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP election 2017: चुनावी अभियान में स्टार प्रचारकों की सभाओं से सरगर्मी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 10:49 PM (IST)

    चौथे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचवें चरण का चुनावी माहौल गर्माने की होड़ प्रमुख दलों में है।

    UP election 2017: चुनावी अभियान में स्टार प्रचारकों की सभाओं से सरगर्मी

    लखनऊ (जेएनएन)। चौथे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब पांचवें चरण का चुनावी माहौल गर्माने की होड़ प्रमुख दलों में है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे माधवपुर गोंडा में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी मुखिया व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन चुनावी सभाओं में शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी तीन सभाओं को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव 2017: मायावती चाहे तो भाजपा के साथ डिप्टी सीएम बनें

    भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोंडा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आजमगढ़ के तहवरपुर निजामाबाद में दोपहर 12 बजे, एक बजे एसकेपी इंटर कालेज आजमगढ़ व अपराह्न तीन बजे बलिया जिले में चेतन किशोर मैदान सिकंदरपुर में सभाएं करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार को बहराइच जिले में महसी विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा बाजार मैदान में दोपहर 12.30 बजे, बस्ती में 2.15 बजे भानपुर के कालेज मैदान में व 3.45 बजे बलरामपुर के बड़ा परेड़ ग्राउंड में सभाएं करेंगे।

    यह भी पढ़ें-UP election: रायबरेली पहुंची सोनिया गांधी के न आने की चिठ्ठी

    सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 24 फरवरी को फैजाबाद में तीन व अंबेडकर नगर में चार सभाओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश फैजाबाद में 10: 40 बजे गुलाब बाड़ी मैदान, 11:30 बजे मीरजापुर निमोली (मदरसा के पास) बीकापुर व 3:30 बजे पछियाना का मैदान तारून, गोसाईगंज में सभा संबोधित करेंगे। 

    यह भी पढ़ें-Elections 2017: उत्तर प्रदेश को 'कसाब' से मुक्ति दिलाएगी भाजपा

    इसके अलावा अंबेडकरनगर में 12:30 बजे एनडी इंटर कालेज जलालपुर, दोपहर 1:15 बजे मुरारी बाग मैदान अकबरपुर में, दो बजे सकरावल का मैदान टांडा में और 2:45 बजे जनता इंटर कालेज का मैदान, कटेहरी में चुनाव सभाएं करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महासचिव प्रभारी गुलाम नबी आजाद पूर्वाह्न 11 बजे अमेठी के किशनी, 12.30 बजे वारीसगंज जगदीशपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर अपराह्न  1.50 बजे घारी घाट का बाजार, गौरा गोंडा एवं 3.15 बजे मनी बाजार का मैदान जौनपुर में जनसभा संबोधित करेंगे।राष्ट्रीय लोकदल महासचिव जयंत चौधरी शुक्रवार को अमेठी के गौरीगंज, फैजाबाद की बीकापुर व बहाराइच की नानपारा सीट पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

    तस्वीरों में देखें-मोदी का सत्ता परिवर्तन का आह्वान