यूपी विधानसभा चुनावः आज से महिला प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगी डिंपल यादव
पहला मौका होगा डिंपल यादव अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा के लिए निकलेंगी। डिंपल यादव अधिकतर उन्हीं क्षेत्रों में प्रचार करेंगी, जहां महिला प्रत्याशी हैं।
लखनऊ (जेएनएन)। कन्नौज की सांसद व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सपा के महिला प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाएं करेंगी, जिसकी शुरुआत आज वह आगरा से करेंगी। सिने अभिनेत्री जया बच्चन उनके साथ रहेंगी। यह पहला मौका होगा डिंपल यादव अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा के लिए निकलेंगी। सपा सूत्रों का कहना है कि डिंपल यादव अधिकतर उन्हीं क्षेत्रों में प्रचार करेंगी, जहां महिला प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें- UP Election 2017 :इलाहाबाद हाईकोर्ट का कैराना में सुरक्षित मतदान कराने का निर्देश
सपा-कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन के बाद प्रियंका गांधी व डिंपल यादव के संयुक्त प्रचार अभियान की चर्चा थी। दो दिन पहले सांसद डिंपल यादव ने साझा प्रचार की अभी कोई रणनीति नहीं होने का संकेत किया था। अब समाजवादी पार्टी ने उनकी चुनावी जनसभा का कार्यक्रम जारी किया है। सूत्रों का कहना है कि डिंपल यादव पार्टी की महिला प्रत्याशियों के समर्थन में ही चुनावी जनसभाएं करेंगी। बुधवार को वह आगरा में तीन जनसभा करेंगी। जिन क्षेत्र में उन्हें जनसभा करनी है, उनकी प्रत्याशी महिलाए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : शिवपाल सिंह यादव के क्षेत्र से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे मुलायम सिंह
सपा प्रवक्ता के मुताबिक, डिपंल यादव आठ फरवरी को आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी अंशू रानी निषाद के समर्थन में सभा करेंगी। इसके बाद वह एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन की प्रत्याशी राजाबेटी देवी और फिर आगरा छावनी में ममता टपलू के समर्थन में जनसभा करेंगी।
अखिलेश का तूफानी अभियान
मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 फरवरी को मथुरा, हाथरस, फीरोजाबाद और आगरा में तथा 10 फरवरी को पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली में 10 चुनावी सभा करेंगे। 9 फरवरी को मथुरा, हाथरस व आगरा में एक-एक फिरोजाबाद में दो प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। 10 फरवरी को वह पीलीभीत, शाहजहांपुर में 2-2 और बरेली में एक जनसभा करेंगे।
यह भी पढ़ें- चुनाव 2017: आजम खां की भाजपा को दो टूक-दूसरों के धर्म में टांग अड़ाना छोडि़ए
मुलायम 11 से निकलेंगे
सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव 11 फरवरी को अपने छोटे भाई शिवपाल यादव के समर्थन में जसवंतनगर में जनसभा करेंगे। कई सालों बाद मुलायम उस जसवंतनगर क्षेत्र में जनसभा करेंगे, जहां से वह खुद विधायक निर्वाचित होते रहे। इसके बाद 13 फरवरी को मुलायम मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में चार जनसभाएं करेंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए थे, लेकिन यह सीट उन्होंने अपने छोड़ दी थी और आजमगढ़ सीट अपने पास रखी थी। अब मैनपुरी से उनके पौत्र तेज प्रताप यादव सांसद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।