Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Election : मुख्यमंत्री अखिलेश 19 को आगरा से करेंगे रैलियों की शुरूआत

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 10:02 AM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 19 जनवरी को आगरा व अलीगढ़ में चुनावी सभा करेंगे। फिलहाल शुरुआत में एक दिन में वह दो से तीन रैली करेंगे। प्रचारकों के लिए कई हेलीकाप्टर भी बुक कराये गये हैं।

    UP Election : मुख्यमंत्री अखिलेश 19 को आगरा से करेंगे रैलियों की शुरूआत

    आगरा (जेएनएन)। ताजनगरी आगरा को लकी मानने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत भी यहीं से करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 19 जनवरी को आगरा व अलीगढ़ में चुनावी सभा करेंगे।

    फिलहाल शुरुआत में एक दिन में वह दो से तीन रैली करेंगे। इसके लिए आगरा और अलीगढ़ को चुना गया है। इसके लिए अलग-अलग तारीखों के लिए हेलीकॉप्टर की भी बुकिंग कर दी गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब सत्ता के लिए फिर से 'लकी आगरा' का दांव आजमाने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:UP Assembly Election : सत्ता की जंग में अखिलेश यादव फिलहाल निहत्थे

    वह विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद रैलियों की शुरुआत आगरा से 19 जनवरी को करेंगे। इसकी जानकारी संगठन को कल देर शाम दी गई।

    इसके साथ ही संगठन स्थान तलाशने में जुट गया है। सपा अब तक आगरा में आयोजनों को चुनावी नतीजों के लिहाज से भाग्यशाली मानती रही है। वर्ष 1993 में पहली बार सपा ने यहां राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की थी और प्रदेश में उसकी सरकार बनी थी।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश साइकिल पाने को संघर्षरत, प्रतीक करोड़ों की कार में सवार

    इसके बाद से पार्टी ताजनगरी को भाग्यशाली मानती है। हर चुनाव से पहले पार्टी बड़ा आयोजन यहां करती रही है। जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव और अनिल रावत ने बताया कि लखनऊ से रैली की तारीख आ गई है। अब तैयारी के लिए सोमवार को पार्टी की बैठक बुलाई है, इसमें सभी प्रत्याशियों, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को बुलाया है।

    यह भी पढ़ें: UP Election 2017 : सीएम अखिलेश और राहुल गांधी के बीच गठबंधन लगभग तय

    चुनाव आयोग से सिंबल पर फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री पहले लखनऊ में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे। चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे और प्रचार अभियान के बारे में जानकारी देंगे।

    सपा प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इन सबको अंतिम रूप दिया जा रहा है। कल या परसों इनका ऐलान हो जाएगा। सीएम व उनके स्टार प्रचारकों के लिए कई प्रचार हेलीकाप्टर भी बुक कराये गये हैं।

    यह भी पढ़ें: राजनीति में नहीं आएंगे मुलायम के छोटे पुत्र प्रतीक यादव

    यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू पीएम मोदी की मुरीद, सर्जिकल स्ट्राइक को बताया जरूरी