Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP election: नोटबंदी कर भाजपा ने अपनों को धनवान बनाया

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 06:46 PM (IST)

    बसपा प्रमुख मायावती ने आज मोदी और अखिलेश सरकार पर करारा हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर अपने चहेते लोगों को धनवान बनाया।

    UP election: नोटबंदी कर भाजपा ने अपनों को धनवान बनाया

    लखनऊ (जेएनएन)। बसपा प्रमुख मायावती ने आज मोदी और अखिलेश सरकार पर करारा हमला बोला और कहा कि सपा शासन में काम कम अपराध ज्यादा बोलता है। केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी कर लोगों को परेशान किया और अपने चहेते लोगों को धनवान बना दिया। आतंकवाद के मसले पर विफल सरकार मुस्लिमों को शक की नजर से देखेगी। मायावती ने कहा कि भाजपा के हराने के लिए अब बसपा को वोट देना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-चांदी वर्क लगी गंदगी खा रहे बुखारी, ओवैसी कौम का दल्ला : आजम

    झांसी और बांदा की चुनावी जनसभा में मायावती ने कहा कि कांग्रेस की मिलीभगत से भाजपा आरक्षण खत्म करने की कोशिश में है। बसपा आरक्षण खत्म नहीं होने देगी। मायावती ने दावा किया कि हमारा दलित वोट बैंक सुरक्षित है। मुस्लिम समाज बसपा से जुड़ा तो भाजपा प्रदेश में काबिज नहीं हो सकती है। सपा सरकार में काम कम अपराध ज्यादा बोलता है। मुलायम ने पुत्र मोह में शिवपाल का अपमान किया है। शिवपाल व उनके समर्थक अंदर ही अंदर सपा को नुकसान पहुंचाएंगे।

    यह भी पढ़ें- UP Assembly Election: मंत्री-अफसरों की मिलीभगत से निष्पक्ष चुनाव में खतरा

    मायावती ने कहा कि सपा सरकार में अराजकता व अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रचार के नाम पर गरीबों के करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। आधी-अधूरी योजनाओं का ही लोकार्पण हो गया। महामाया योजना को परिवर्तित कर समाजवादी पेंशन योजना किया गया। प्रधानमंत्री अब नाटकबाजी में जुट गए हैं। उप्र को मां-बाप और खुद को गोद लिया हुआ बेटा बता रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यहां की जनता खुद की बेटी को आशीर्वाद देगी। चुनाव में भाजपा ने गरीबों के खातों में 15 लाख रुपये डालने और कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन सब हवाहवाई रहा। नोटबंदी के दस महीने पहले ही अपने पार्टी के नेता, चहेतों के कालेधन को ठिकाने लगाने का काम किया गया था।