Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव: ससुर व जेठानी के बाद आज अपर्णा को मिलेगा जेठ अखिलेश यादव का आशीर्वाद

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 11:45 AM (IST)

    अखिलेश यादव भी अपर्णा यादव के समर्थन में लखनऊ कैंट क्षेत्र में चुनावी रैली करेंगे। लखनऊ में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान होना है।

    यूपी चुनाव: ससुर व जेठानी के बाद आज अपर्णा को मिलेगा जेठ अखिलेश यादव का आशीर्वाद

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाली समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को आज जेठ अखिलेश यादव का आशीर्वाद मिलेगा। सपा से लखनऊ कैंट से प्रत्याशी अपर्णा यादव के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी के प्रेसीडेंड तथा प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव चुनावी सभा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर्णा यादव के समर्थन में परसों समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने दिन में चुनावी सभा की थी।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: रायबरेली में आज राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी की जनसभाएं

    शाम को सांसद तथा जेठानी डिंपल यादव ने चुनावी सभा करने के बाद अपर्णा को विजयी भव का आशीर्वाद भी दिया था। आज अखिलेश यादव भी इनके समर्थन में लखनऊ कैंट क्षेत्र में चुनावी रैली करेंगे। लखनऊ में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान होना है।

    यह भी पढ़ें- रायबरेली और अमेठी में प्रचार करेंगी सोनिया, प्रियंका

    समाजवादी पार्टी में कहल से परिवार में आई दरार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में खत्म होती दिखाई दे रही है। विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले अखिलेश यादव और अपर्णा यादव के बीच टिकट को लेकर मनमुटाव की बातें सामने आईं थीं, लेकिन धीरे-धीरे सब पटरी पर आ रहा है।

    यह भी पढ़ें- भाजपा में प्रियंका गांधी से भी खूबसूरत चुनाव प्रचारक : विनय कटियार

    अखिलेश यादव आज अपर्णा यादव के समर्थन में लखनऊ में जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव आलमबाग में अवध चौराहा पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कैंट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव के प्रचार में अब तक अखिलेश यादव का नाम नहीं जुड़ा था। अपर्णा यादव की आलमबाग और नाका चुनावी जनसभा मुलायम सिंह और डिंपल यादव ने उनके लिए वोट मांगा।

    comedy show banner
    comedy show banner