Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी चुनाव 2017 : अखिलेश ने कहा, पीएम मोदी साइकिल के पहिए के चक्कर में फंसे

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 04:10 PM (IST)

    अंबेडकरनगर के आलापुर विधानसभा सीट पर नौ मार्च को मतदान होगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यहां एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

    यूपी चुनाव 2017 : अखिलेश ने कहा, पीएम मोदी साइकिल के पहिए के चक्कर में फंसे

    अंबेडकरनगर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अंबेडकरनगर के आलापुर विधानसभा सीट पर नौ मार्च को मतदान होगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यहां एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। आज बुआजी (मायावती) पर अखिलेश यादव ने कम प्रहार किया। 
    अंबेडकरनगर के आलापुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी संगीता कनौजिया के पक्ष में चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार चुनाव में साइकिल के पहिये के चक्कर में ऐसे फंसे कि उन्हें बनारस में दो बार रोड शो करना पड़ा।
    वह इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के गठबंधन से बेहद हैरान तथा परेशान हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि अब चुनाव में कुछ नही बचा, जो लोग बाहर से आये थे वो अब जा चुके हैं। आज जितने भी लोग मंच पर बैठे हैं सब चुनाव जीतने वाले हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां कहा की पत्थर वाली बुआ जी बीजेपी को रक्षा बंधन बंधती है।
    अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम कितने देश घूमकर आये हैं मगर हमारे और आपके लिए कुछ लाये हो तो बता दो। आज तो अभी तक कोई ब्रेकिंग न्यूज़ नही आई इसका मतलब है कि बाबा ने अभी तक तार नही छुआ। हमने बाबा से कहा कि आप गोरखपुर में अपने आश्रम के पास से जा रहे किसी भी बिजली के तार छूकर देख लो पता चल जायेगा कि बिजली आ रही है या नही। हमने अपनी तरफ से पता कराया तो मालूम हुआ कि गोरखपुर में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। गोरखपुर में एक बाबा हैं जो मान ही नही रहे थे कि बिजली आती है।
    अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो बीजेपी वालों ने बिजली भी हिन्दू और मुसलमान में बाँट दी। हम अपने पांच वर्ष के काम को बताना चाहते हैं आप अपने काम को बताओ। हमने तो विरोधियों से कहा कि काम के मामले में हमसे बहस कर लो। सब के सब भाग गए। 
    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां कहा सरकार बनी तो प्रदेश के गाँव में भी शहरों की तर्ज पर  24 घंटे बिजली दी जाएगी । रामनगर एवं जहांगीरगंज को नगरपालिका बनाया जाएगा, सीएचसी जहांगीरगंज को उच्चीकृत किया जाएगा । अंबेडकरनगर के आलापुर में मतदान से कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के कारण अब मतदान नौ मार्च को होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें