Move to Jagran APP

यूपी विधानसभा चुनाव: अखिलेश का ऑफर-यूपी में अब बिना परीक्षा के होगी पुलिस भर्ती

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पुलिस की भर्ती बिना परीक्षा के होगी। इसके तहत एक लाख जवानों को भर्ती किया जाएगा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 04 Feb 2017 10:53 AM (IST)Updated: Sat, 04 Feb 2017 10:22 PM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव: अखिलेश का ऑफर-यूपी में अब बिना परीक्षा के होगी पुलिस भर्ती

औरैया (जेएनएन)। मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से अपनी सरकार बनने पर भरोसा जताया है। समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले औरैया के बिधूना में आज उन्होंने तीन चुनावी सभा को संबोधित किया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर पुलिस की भर्ती बिना परीक्षा के होगी। इसके तहत एक लाख जवानों को भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही हमारी सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को मुफ्त में प्रेशर कुकर दिया जायेगा।

देखें तस्वीरें : आगरा में अखिलेश यादव तथा राहुल गांधी का रोड शो

इस मौके पर अखिलेश ने नोटबन्दी का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पैसे लेने के लिए भी लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगवा दिया। कई लोग तो लाइन में लगे-लगे ही मर गए तो कई अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हमने मृतक आश्रितों को भाजपा के कुकृत्य के लिए भी आर्थिक मदद भी दी।

यह भी पढ़ें:Election 2017: अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा अब यूपी के चुनाव में लड़ाई से बाहर

साजिश करने वालों को हमने दांव दिया

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को औरैया की चुनावी जनसभा में किसानों, युवाओं व महिलाओं को लुभाने के साथ विपक्ष को घेरा। प्रदेश से पलायन के आरोप पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तो पलायन किया है। तभी वह प्रधानमंत्री बन सके। रोजगार की तलाश में तो लोग बाहर जाते ही हैं। उसे पलायन कहना गलत है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने औरैया, बिधूना व फफूंद की चुनावी जनसभाओं में सपा उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से पिछले तीन महीने की बातों को भूलने का आह्वान किया और कहा कि साजिश करने वालों को हमने दांव दे दिया है। विधायक साथ न देते तो हम कहां होते ये आप लोग समझते हो।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पूरा देश लाइन में लग गया। सबसे अधिक व्यापार को नुकसान हुआ। किसान भी तबाह हो गया। कई लोगों की जान चली गई। हमने लाइन में लगने से मौत पर परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये दिए। महिला ने लाइन में लगे होने के दौरान बच्चे को जन्म दिया। उसे भी लखनऊ बुलाकर दो लाख रुपये दिए।

एक्सप्रेस वे के किनारे बनाएंगे मंडी
मुख्यमंत्री ने मंच से किसानों को भी साधने की कोशिश की। एक्सप्रेस वे का जिक्र कर विकास का आइना दिखाया और एक्सप्रेस वे के किनारे मंडियां बनवाने की बात कहकर किसानों को रिझाने का प्रयास किया। बाबा रामदेव का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपना घी बड़े बाजार में बेच सकते हैं तो हमारे किसान भी बड़ी मंडी में अपने उत्पाद बेच सकें इसके लिए काम करेंगे।

आम बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं
केंद्र सरकार ने बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। गरीबों को कोई लाभ नहीं दिया। लेकिन उनकी सरकार ने लैपटाप दिए। स्मार्ट फोन देगी और गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने शिक्षा में सुधार का भी भरोसा दिया। कहा कि शिक्षकों की भर्ती होगी और प्राथमिक स्कूल के बच्चों को एक लीटर देशी घी और एक किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा।
कानपुर देहात के अकबरपुर व रसूलाबाद में अखिलेश ने कहा कि कुछ लोगों को हमारी जीत पर संशय लग रहा था, इसलिए कांग्रेस से गठबंधन किया है। अब प्रदेश में सपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ लोग सीटें अधिक देने की बात करते हैं, हमने बड़ा दिल करके दोस्ती की है। बड़े दिल से दोस्ती करने पर अधिक मजबूत होती है और ज्यादा दिन तक चलती है। सपा-कांग्रेस गठबंधन से मोदी भी घबराने लगे हैं। अब जरूरत है कि प्रदेश को अमित शाह और मोदी 'स्कैम से बचाया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.