Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव के तीसरे व चौथे चरण में वरुण गांधी भी स्टार प्रचारक

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 10:34 PM (IST)

    भाजपा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चौथे चरण में सांसद वरुण गांधी को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया है। उनका नाम 39 नंबर पर दर्ज है।

    यूपी चुनाव के तीसरे व चौथे चरण में वरुण गांधी भी स्टार प्रचारक

    लखनऊ (जेएनएन)। भाजपा विधानसभा चुनाव के तीसरे चौथे चरण में सांसद वरुण गांधी को स्टार प्रचारक के तौर पर उतारेगी। सूची में वरुण गांधी का नाम 39 नंबर पर दर्ज है। राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह द्वारा सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, डा. मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, एम. वैंकेया नायडू, रामलाल, ओमप्रकाश माथुर, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र, उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया, पीयूष गोयल, स्मृति जुबिन ईरानी, योगी आदित्यनाथ, मानवेंद्र सिंह, शिवप्रताप शुक्ला, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी, वीके सिंह, निरजंन ज्योति, शिव प्रकाश, सुनील बंसल, राजवीर सिंह, कौशल किशोर, मनोज तिवारी, विनय कटियार, स्वामी प्रसाद मौर्य, राजू श्रीवास्तव, शाहनवाज हुसैन, लल्लू सिंह, दिनेश शर्मा, महेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, मंगल पांडेय, वरुण गांधी और लक्ष्मण आचार्य शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: वरुण गांधी के खिलाफ की जाए कार्रवाई : प्रशांत भूषण

    कांग्रेस प्रचारकों में नवजोत सिद्धू भी

    तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, राजबब्बर, कुमारी शैलजा, शीला दीक्षित, मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे, प्रियंका गांधी, कमलनाथ, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, प्रदीप माथुर, पीएल पुनिया, डा. निर्मल खत्री, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, आरपीएन सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, मीम अफजल, दीपेंद्र हुड्डा, शकील अहमद, रिजवान जहीर, शोभा ओझा, खुशबू सुंदर, बृजलाल खाबरी, अविनाश पांडेय, जुबेर खान व नगमा शामिल है।

    यह भी पढ़ें: गरीब व किसान की दुआएं ही मेरी सच्ची कमाई : वरुण गांधी

    comedy show banner
    comedy show banner