Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव 2017: शिवपाल के 40 प्रत्याशियों का अखिलेश ने टिकट काटा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 12:37 PM (IST)

    शिवपाल यादव द्वारा जारी 393 प्रत्याशियों की सूची और अब शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से जारी 208 प्रत्याशियों में 40 ऐसे नाम हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला है।

    विधानसभा चुनाव 2017: शिवपाल के 40 प्रत्याशियों का अखिलेश ने टिकट काटा

    लखनऊ (जेएनएन)। सपा परिवार में महासंग्राम के दौर में बतौर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा जारी 393 प्रत्याशियों की सूची और अब शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से जारी 208 प्रत्याशियों में 40 ऐसे नाम हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला है।
    शिवपाल यादव ने मीरापुर से शहनवाज राणा को टिकट दिया था, जबकि सपा अध्यक्ष की सूची में लियाकत अली का नाम है। ऐसे ही थाना भवन से किरण पाल कश्यप को टिकट दिया गया जिनके स्थान पर सुधीर पंवार को टिकट मिला है। शिवपाल ने सरधना से मैनपाल सिंह को टिकट दिया था, अखिलेश ने अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाया है। शिवपाल ने मेरठ से अयूब अंसारी को टिकट दिया था, अखिलेश की पसंद रफीक अंसारी रहे। मुख्यमंत्री ने जमीन कब्जे के आरोप में बिसवां के विधायक रामपाल यादव को पार्टी से निकाल दिया था, शिवपाल ने उन्होंने दोबारा पार्टी में टिकट भी दे दिया था। नई सूची में उनका टिकट कट गया है। शिवपाल ने नोएडा से अशोक चौहान को टिकट दिया था जबकि शुक्रवार को जारी सूची में इस सीट से सुनील चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2017: समाजवादी पार्टी की पहली सूची में ही कांग्रेस को झटका

    दोनों सूचियों की तुलना से साफ है कि गाजियाबाद, गौमतबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा की सीटों से शिवपाल यादव की ओर से घोषित प्रत्याशियों को बदल दिया गया। मशहूर गीतकार गोपाल दास नीरज की नजदीकी रिश्तेदार को भी सूची में स्थान नहीं मिला है। पूर्व की सूची में अमापुर से टिकट पाने में कामयाब राहुल पांडेय को भी प्रत्याशियों की सूची में स्थान नहीं मिला। वह महिला आयोग की प्रभावशाली सदस्य अशोक पांडेय के बेटे हैं।

    यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: सपा की पहली सूची में 191 नाम, शिवपाल व गोप को टिकट

    यह भी पढ़ें: धोखा देना समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव की फितरत : रालोद

    comedy show banner
    comedy show banner