फोर्ब्स की सूची में लुढ़के ट्रंप, कुल संपत्ति में आई 80 करोड़ डॉलर की कमी
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति में 2015 के मुकाबले इस साल 80 करोड़ डॉलर की कमी आई है।
न्यूयार्क (पीटीआई)। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति में साल 2015 के मुकाबले इस साल 800 मिलियन डॉलर की कमी आई है और इस कारण ट्रंप फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में वे 35 पायदान नीचे सरक गए हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक ट्रंप की कुल संपत्ति 3.7 बिलियन डॉलर है जिसमें पिछले साल के मुकाबले 800 मिलियन डॉलर कम है। मंगलवार को जारी फोर्ब्स की सूची में वे 35 स्थान लुढ़कर 156वें पायदान पर आ गए हैं।
पढ़ें- महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी कर फंसे ट्रंप, मांगी माफी
पिछले साल अक्टूबर में ट्रंप की कुल संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर थी और वे ‘400 सबसे अमीर अमेरिकियों की फोर्ब्स की सूची में’’121वें पायदान पर थे। ट्रंप और उनके पिता 1982 में आई पहली सूची में भी शामिल थे और उनकी साझा संपत्ति 200 मिलियन डॉलर थी लेकिन 1990 में कारोबार में हुए घाटे के बाद ट्रंप इस सूची से बाहर हो गए थे। छह साल बाद 45 करोड़ डॉलर संपत्ति के साथ वे सूची में फिर लौट आए।
वहीं अमीरों की सूची में बिल गेट्स 81 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। 2015 में के मुकाबले उनकी कई संपत्तियों की कीमत में कमी आई हैं, विशेषकर न्यूयॉर्क में।
पढ़ें- ट्रंप जीते तो साबित होंगे अमेरिका के मुसोलिनी: डगलस कैनेडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।