ट्रंप जीते तो साबित होंगे अमेरिका के मुसोलिनी: डगलस कैनेडी
अमेरिका के अत्यंत लोकप्रिय लेखक डगलस कैनेडी का कहना है कि अगर ट्रंप जीते तो अमेरिका के मुसोलिनी साबित होंगे।
पेरिस, एएफपी। राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन, यदि वे जीते तो अमेरिका के मुसोलिनी साबित होंगे। यह कहना है अमेरिका के अत्यंत लोकप्रिय लेखक डगलस कैनेडी का।
पेरिस में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'ह्वाइट हाउस की दौड़ में ट्रंप का शामिल होना दुनियाभर में दक्षिणपंथ के उभार का संकेत है। वे महिला और मानवता के विरोधी हैं। उनका अहंकार कनाडा के आकार से भी बड़ा है। उनकी कोई संस्कृति नहीं है।'
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वोट देने का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि वे अच्छी राष्ट्रपति साबित होंगी। उल्लेखनीय है कि कैनेडी अब तक 12 उपन्यास लिख चुके हैं। उनकी रचनाओं का दुनियाभर की 22 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।