Punjab election 2017: दोबारा वोटिंग से पांचों जिले में बढ़ा मतदान प्रतिशत
पंजाब विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर हुए पुनर्मतदान में कुल मिलाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कुछ घटा है। ...और पढ़ें
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव और अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए 40 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान वीरवार को हुआ इसमें विधानसभा सीटों पर सभी जिलों के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है। अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए हुए पुनमर्तदान में इसका प्रतिशत गिर गया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा के एक पोलिंग स्टेशन पर हुए पुनमर्तदान का प्रतिशत सर्वाधिक 90.33 फीसदी रहा। सरदूलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुनमर्तदान में सर्वाधिक 4.42 फीसद मतदान बढ़ा। अमृतसर लोक सभा उपचुनाव के लिए पुन: मतदान में 3.61 फीसदी मतदान में कमी आई।
मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मजीठा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा सीट और अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए कुल 20 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ। इन 20 बूथों में 12 पर विधानसभा सीट के लिए अौर 16 पर लोकसभा उपचुनाव के लिए पुनर्मतदान हुआ। इसमें मजीठा विधानसभा सीट के लिए 12 बूथों पर हुए पुनर्मतदान में .08 फीसदी अधिक मतदान हुआ।
---
जिलावार मतदान प्रतिशत
क्षेत्र कुल बूथ 4 फरवरी 9 फरवरी
मजीठा 12 80.00 80.08
मुक्तसर 9 79.47 75.81
संगरूर 9 86.31 89.55
मोगा 1 89.8 90.33
सरदूलगढ़ 1 76.84 81.26
--
अमृतसर लोकसभा उप चुनाव
16 79.47 75.81

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।