Punjab Election 2017: राज्य में मतदान का रिकार्ड टूटा, इस बार 78.62 फीसद वोटिंग
Punjab election 2017: पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए हुए मतदान में 78.62 फीसदी वाेटिंग हुई। यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है। कुछ जगहों पर पुनर्मतदान हो सकता है।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में करीब 78.62 फीसद मतदान हुआ है। इस बार पंजाब में पिछली बार से 0.42 फीसद ज्यादा वोट पड़े। 2012 के 78.20 फीसद मतदान हुआ था। मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के नौ जिलों में मतदान 80 फीसद को भी पार कर गया। मानसा जिले में सर्वाधिक 87.34 फीसद वोट पड़े, जबकि एसएएस नगर (मोहाली) 71.97 फीसद के साथ सबसे नीचे रहा। रिकॉर्ड मतदान के साथ ही पंजाब की 117 सीटों पर 1145 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है।
राज्य में मजीठा, होशियारपुर और बठिंडा सहित कई जगहों पर ईवीएम में खराबी आई। कुछ जगहाें पर पुनर्मतदान हो सकता है। राज्य में कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुईं। डेरा बस्सी और अमृतसर के राजासांसी विधानसभा क्षेत्र में लाठीचार्ज भी करना पड़ा। राज्य में कई जगहों पर पांच बजे के बाद भी मतदान हुआ। ये लाेग पांच बजे तक मतदान के लिए कतार में लग गए थे। डेरा बस्सी, तरनतारन और फिराेजपुर क्षेत्रों में फायरिंग की घटनाएं भी हुुईं।
सिद्धू और लाली मजीठिया के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव के दौरान 80 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और ड्रग पकड़े गए। उन्होंने कहा कि मतदान में गड़बड़ी को लेकर शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा, अमृतसर पूर्वी क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू और मजीठा से कांग्रेस के प्रत्याशी लाली मजीठिया के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मिली हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान पर 8166 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए थे। मतदान की निगरानी 3524 सीसीटीवी कैमरों से भी रखी गई। मतदान को देश व विदेश के लोगों ने भी देखा।
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते मुख्य चुनाव अधिकारी वीके सिंह।
राज्य में करीब 67 स्थानों पर ईवीएम में आई खराबी, चुनाव आयोग ने कहा 47 की सूचना
राज्य में कई जगह लोगों को ईवीएम खराब होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। जालंधर के बूथ नंबर 66 पर राज्य में करीब 67 जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में बाधा आई। ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान कुछ देर तक रुकावट आई। नवजोत सिंह सिद्धू की सीट अमृतसर ईस्ट के 124-125 नंबर के मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। मजीठा में तीन घंटे तक ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रुका रहा। मुक्तसर में 30 केंद्रों पर खराबी आई। सुल्तानपुर लोधी में तीन जगह मतदान रुका।
बठिंडा के भोजराज स्कूल में बनाए गए बूथ पर ईवीएम में खराबी आ गई और इस कारण मतदान कुछ देर रुका रहा। इसी तरह हाेशियारपुर में बस्सीजहां में बूथ नंबर 118 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रुक गया। काफी देर बाद मतदान शुरू हुआ। इसके अलावा राज्य में कुछ अन्य जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना है। हालांकि इन जगहों पर मतदान मेंं अधकि बाधा नहीं आई। कोटकपूरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 101 पर ईवीएम में खराबी आने से मतदान रुक गया।
कादियां, अजनाला व सुल्तानपुर लोधी में ईवीएम खराब हुई। लहरागागा हलके के 21 बूथों पर ईवीएम खराब हुई। मजीठा, संगरूर और मुक्तसर में मशीनें ज्यादा खराब हुईं। मजीठा में 25 पोलिंग स्टेशन पर मशीनों के खराब होने की सूचना है। संगरूर में 10 मशीनें खराब हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मजीठा में दोबारा कुछ स्थानों पर मतदान हो सकता है। मजीठा विधानसभा हलका में ईवीएम खराब होने को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी विक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस के प्रत्याशी लाली मजीठिया बहस भी हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा- कुछ बूथों पर मतदान में गड़बड़ी की शिकायतें, पुनर्मतदान पर होगा विचार
उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 45 बूथों पर ईवीएम खराब हाेने की सूचना है। अभी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मतदान का समय बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों से मतदान में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। वहां की रिपोर्ट मिलने के बाद इन बूथों पर दोबारा मतदान कराने पर विचार होगा।
फिरोजपुर, तरनतारन व डेरा बस्सी में फायरिंग, लुधियाना में हंगामा, अमृतसर के राजासांसी में पथराव
फिराेजपुर में एक मतदान केंद्र के पास बाइक पर अाए दो किशोरों ने देसी पिस्तौल से फायरिंग की और फरार हो हो गए। यह घटना फतेहपुर चूडडियां के गुरुहरसहाय में हुई। हालांकि इससे मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा। अमृतसर जिले के विधानसभा राजासांसी के गांव भिंडी सैदा में अकाली और कांग्रेस वर्कर आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से ईंट पत्थर चले। पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया।
वहीं, गुरदासपुर के विधान सभा हलका डेरा बाबा नानक के कलानौर बूथ पर आप और कांग्रेसी वर्करों में झड़प हुई। पगडिय़ां उतरीं। फिल्लौर में बसपा व आप वर्करों के बीच भिड़ंत हो गई। इसके अलावा, अमृतसर के विधानसभा हलका अजनाला के गांव भिंडी सदा में अकाली और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए। चुनाव आयोग की टीम ने अबोहर मेंं आजाद उम्मीदवार अशोक गर्ग की गाड़ी जब्त कर ली।
इसके अलवा, तरनतारन में भी फायरिंग की घटना हुई। इस मामले में सरपंच देशा सिंह को गिरप्तार किया गया। लालू घुमान गांव में हुई इस घटना में एक व्यक्ति घायल हाे गया।
आप प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज
उधर, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक विधानसभा हलका क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह खुशहालपुर पर चुनाव के दौरान माहौल खराब करने का मामला दर्ज किया गया है। कलानौर सरकारी एलीमैंट्री स्कूल में मतदान के दौरान झगड़ा हुआ था।
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदान करने काफी संख्या में लोग आए। पहली बार मतदान करने वालों में सबसे अधिक उत्साह दिखा। अमृतसर सहित कई जगहों पर पहली बार वोट डालने आए मतदाताओं का फूल देकर स्वागत किया जा गया।
लंबी में मतदान करने के लिए कतार में लगे मतदाता।
पठानकोट, जालंधर, बठिंडा, पटियाला व अमृतसर सहित सभी जगहाें पर मतदान शांतिपूर्वक मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण हुआ। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात रहे। मतदाताओं को पूरी जांच के बाद वोट डालने जाने दिया गया। मतदाताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्ध सैनिक बलों की 600 कंपनियों और 50 हजार पुलिस मुलाजिमों पर रही। कुल एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।
यह भी पढ़ें: LIVE Punjab Election Polls 2017: बादल, कैप्टन व सिद्धू सहित दिग्गजों ने डाला वोट
तस्वीरें : पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
पठानकोट में मतदान शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले से बूथों पर लोगों की कतारें लग गई। अमृतसर में भी बूथों पर साढ़े सात बजे से लोगों की कतारें दिखीं। पटियाला में भी लाेगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा। होशियारपुर, गुरदासपुर, अबोहर, फाजिल्का और फरीदकोट जिले में भी लोगों में मतदान के प्रति खूब उत्साह देखा गया।
गुरदासपुर में मतदान करने पहुंचे वोटर।
राज्य की हॉट सीट लंबी, जलालाबाद, अमृतसर पूर्वी सहित सभी क्षेत्रों में अभी मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से किसी गड़बड़ी या विवाद की फिलहाल सूचना नहीं है। लुधियाना में भी मतदान में काफी संख्या में लोगो ने वोट डाले। यहां भी बूथों पर लंबी कतारें लगी रहीं। बठिंडा में भी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ रही। गुरदासपुर, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब जिलों में भी मतदान शांतिपूर्ण हुआ।
यह भी देखें: Punjab Election Polls 2017 मतदान के लिए वरिष्ठ नागरिकों में भी दिखा जोश
जालंधर नोर्थ, जालंधर सेंट्रल, जालंधर कैंट सहित सभी क्षेत्रों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। तरनतारन में भी मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा और बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। पठानकोट के सुजानपुर में भी मतदाताआें की कतारें लगी रहीं। तरनतारन में कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मवीर और उनकी पत्नी ने भी मतदान किया।
यह भी देखें: Punjab Election Polls 2017 पंजाब चुनाव में मतदान के लिए उमड़े युवा मतदाता
हर उम्र और वर्ग के लाेग वोट डालने आए। युवाओं के संग बुजुर्गों में भी मतदान करने लिए खासा उत्साह नजर आ रहा था। पटियाला के सुतरना हल्का में 34 साल की उम्र में पहली बार वोटिंग करने वाली सरबजीत कौर का स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला की ओर से फूल और फ़्रूटी देकर स्वागत किया गया।
पटियाला के सुतराना हल्का के पातरा में मतदान के लिए लगी लाइन।
पंजाब में कुल1.98 करोड़ मतदाता हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चला, लेकिन पांच बजे तक पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने दिया गया। इस कारण मतदान का कई बूथों पर थोड़ा बढ़ गया। मतदान के दौरान सभी व्यापारिक-औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अलावा मल्टीप्लेक्स व मॉल भी शाम पांच बजे तक बंद रहे।
हाेशियारपुर मेंं मतदान करने के लिए कतार लगीं युवतियां व अन्य लोग।
अमृतसर लोकसभा सीट पर भी मतदान शुरू
विधानसभा चुनाव के साथ ही अमृतसर लोकसभा सीट के उपुचनाव के लिए वोटिंग हुई। यहां सबसे पहले मतदान करने वालों में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा के उम्मीदवार राजिंदर मोहन सिंह शामिल रहे। उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस सीट के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
अमृृतसर में पहली बार मतदान करने वाले वोटरों का फूल देकर स्वागत किया गया।
117 विधानसभा सीटों पर 51 पार्टियों व 304 आजाद उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 1145 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 81 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान के लिए कुल 31,460 ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है 33 विधानसभा हलको में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। 4000 पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग हो रही है।
शादी से पहले निभाया मतदान का फर्ज
जालंधर में शादी से पहले दूल्हा बरात के संग मतदान करने पहुंचा।
जालंधर में एक मतदान केंद्र पर उस समय लोग हतप्रभ रह गए जब एक दूल्हा बरात के संग वोट डालने पहुंचा। उसके साथ उसके परिजन भी थे। दूल्हे और उसके परिजनों ने वोट डाला इसके बाद शादी के लिए बरात रवाना हुई। ऐसा ही नजारा अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में देखने को मिला। अजनाला के वार्ड नंबर 9 के सिमरजीत सिंह शादी से पहले परिवार के साथ डाला।
कई जगह गर्भवती महिलाओं ने वोट डाला। पटियाला में अस्पताल ले जाने से पहले एक गर्भवती महिला ने मतदान का अपना दायित्व पूरा किया। उधर, जालंधर सेंट्रल में एक दुखद घटना में मतदान करने के बाद एक युवक की मौत हो गई।
फाजिल्का के गांव कोरियांवाली में मतदान के लिए घूंघट में कतार में खड़ी महिलाएं।
घूंघट में दिया जनादेश
राज्य में कई जगह चुनाव में भी घूंघट नहीं हटा। वोट डालने महिलाएं घूंघट में नजर आईं। फाजिल्का के गांव कोरियांवाली में बागड़ी बिरादरी से संबंधित महिलाएं घूंघट में मतदान करने आईं।
---
कुल मतदाता: 1,98,79,069
पुरुष मतदाता: 1,05,03,108
महिला मतदाता: 93,75,546
दिव्यांग मतदाता: 60 हजार
किन्नर मतदाता : 415
एनआरआइ मतदाता : 364
कुल पोलिंग स्टेशन : 22,614
संवेदनशील पोलिंग स्टेशन : 4840
अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन: 786
-------
जिलावार मतदान प्रतिशत
मालवा क्षेत्र
जिला मतदान फीसद
पठानकोट 77.66
गुरदासपुर 74.90
अमृतसर 75.00
तरनतारन 74.60
कपूरथला 74.92
जालंधर 73.16
होशियारपुर 72.78
नवांशहर 78.6
रूपनगर 79.00
मोहाली 71.97
फतेहगढ़ साहिब 82.00
लुधियाना 74.56
मोगा 74.00
फिरोजपुर 83.00
फाजिल्का 83.48
मुक्तसर 85.25
फरीदकोट 83.67
बठिंडा 82.39
मानसा 87.34
संगरूर 83.00
बरनाला 80.4
पटियाला 78.6
----
यह मेरा आखिरी चुनाव नहीं: बादल
'' टीवी चैनलों के सर्वे जो मर्जी बता रहे हों, अकाली-भाजपा गठबंधन फिर से राज्य में अपनी हुकूमत बनाएगा। कैप्टन दी होऊ इह आखिरी चोण, मैं हाले बहुत लडऩा...। जदों तक मेरे साहां विच्च साह ने, मैं चोणां लड़नियां ने। यह मेरा अाखिरी चुनाव नहीं है।
-प्रकाश सिंह बादल, मुख्यमंत्री।
----
तीसरे स्थान पर रहेगी आप : सुखबीर
'' शिअद-भाजपा गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीत रहा है। राज्य में कांग्रेस दूसरे व आप तीसरे स्थान पर रहेगी। लंबी व जलालाबाद में भी कांग्रेस और आप की यही स्थिति है।
-सुखबीर बादल, शिअद अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री।
-----
हर वोट बदलाव लाएगा: कैप्टन अमरिंदर
'' लोगों ने सभी हानिकारक ताकतों को खारिज करते हुए शांति, स्थिरता व स्वर्णिमकाल वापस लाने के लिए मतदान किया है। हर एक वोट पंजाब के भविष्य में बदलाव लाएगा।
-कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष।
---
लोकतंत्र की ताकत में बढ़ेगा विश्वास : केजरीवाल
इस चुनाव से लोकतंत्र की ताकत में लोगों का विश्वास बढ़ेगा। मैं एक बार फिर से पंजाब के लोगों को आश्वासन देता हूं कि आप ईमानदार व प्रगतिशील सरकार देगी।
-अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय कन्वीनर, आप।
-----
पंजाब में अभी तक हुए चुनाव में मत प्रतिशत
1951 : 57.85
1957 : 57.72
1962 : 63.44
1967 : 71.18
1969 : 72.27
1972 : 68.63
1977 : 65.37
1980 : 64.33
1985 : 67.53
1992 : 23.82
1997 : 68.73
2002 : 65.14
2007 : 75.49
2012 : 78.20
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।