MCD Polls: पूरी हुई योगेंद्र यादव के मन की मुराद, चुनाव चिह्न मिला सीटी
स्वराज इंडिया ने पार्टी के हर प्रत्याशी ने अपने स्तर पर चुनाव चिह्न के लिए सीटी, खिड़की और ट्रैक्टर चलाता किसान की इसी वरीयता क्रम में मांग की थी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्वराज इंडिया पार्टी को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरते समय चुनाव चिह्न के तौर पर ‘सीटी’ की मांग की थी, जिसे हासिल करने में वे सफल रहे। स्वराज इंडिया को समान चुनाव चिह्न नहीं दिया गया है, इसलिए नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के सामने अलग-अलग चिह्न से चुनाव लड़ना ही विकल्प बचा था।
शनिवार को राज्य चुनाव आयोग द्वारा सभी प्रत्याशियों को निगम चुनाव के लिए चुनाव चिह्न सीटी आवंटित किया है। इसे प्रत्याशी जीत की तरह देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी मैजिक का असर, MCD चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने मांगे टिकट
स्वराज इंडिया को एक समान चुनाव चिह्न नहीं दिया गया था, जिसके बाद पार्टी ने रणनीति के तहत अपने सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने तरफ से ही एक समान चुनाव चिह्न की मांग करने को कहा था।
पार्टी के हर प्रत्याशी ने अपने स्तर पर चुनाव चिह्न के लिए सीटी, खिड़की और ट्रैक्टर चलाता किसान की इसी वरीयता क्रम में मांग की थी।
यह भी पढ़ें: शुंगलू कमेटी पर बोले AAP नेता- हमारे खिलाफ सबूत हैं तो फांसी चढ़ा दो
पार्टी प्रवक्ता अनुपम ने कहा, हम सबने देखा कि किस तरह दिल्ली सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के नियमों में प्रस्तावित संशोधनों पर रोक लगाकर स्वराज इंडिया के खिलाफ साजिश की।
इसके बाद पार्टी के 24 प्रत्याशियों के नामांकन भी गैर कानूनी ढंग से रद कर दिए गए थे। आने वाले दिनों में स्वराज इंडिया तीनों निगमों के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र भी जारी करने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।