Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात: केंद्रीय मंत्री बोले- विकास पागल नहीं हुआ, कांग्रेस पगला गई है

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Nov 2017 11:51 AM (IST)

    गुजरात की तारीखें नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुजरात: केंद्रीय मंत्री बोले- विकास पागल नहीं हुआ, कांग्रेस पगला गई है

    अहमदाबाद (एजेंसी)। जैसे-जैसे गुजरात चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनैतिक दलों का चुनाव प्रचार आक्रामक होते जा रहा है।  गुजरात विकास के मॉडल पर लगातार सवाल उठा रहे राहुल भाजपा के शीर्ष नेताओं के निशाने पर हैं। भाजपा की तरफ से कई केंद्रीय मंत्री गुजरात में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल के विकास पागल हो गया है के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'विकास पागल नहीं हुआ, कांग्रेस पगला गई है। विकास अपनी जगह पे है।'  वहीं गुुजरात के बनासकांठा में राहुल ने कहा, 'हम सच कहते हैं, और सच यह है कि गुजरात में विकास पागल हो गया है।' आपको बता दें कि पिछले महीने राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी एक जनसभा के दौरान लोगों से पूछा, 'गुजरात में विकास को क्या हुआ? ये कैसे पागल हुआ?' उन्होंने कहा था कि गुजरात में झूठ सुन-सुनकर विकास पागल हो गया है। 

    इससे पहले कल रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि कांग्रेस लगातार गुजरात व नर्मदा विरोधी कदम उठाने के बाद अब गुजरातियों से मत हासिल करने की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस पहले तय करे कि वह जीएसटी के समर्थन में है या विरोध में। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा था कि केन्द्र में दस साल यूपीए के शासनकाल में लगातार गुजरात व नर्मदा विरोधी फैसले व रवैये के बावजूद अब कांग्रेस गुजरात के हित की बातें कर रही है। उन्होंने याद दिलाया की नर्मदा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 51 घंटे के उपवास पर बैठना पड़ा था जब कांग्रेस के केन्द्र में मंत्री सैफूद्दीन सोज ने गुजरात के खिलाफ मतदान किया था।

    यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण का राहुल पर हमला, कहा- कांग्रेस शासन में नहीं हुआ नर्मदा नदी का विकास