निर्मला सीतारमण का राहुल पर हमला, कहा- कांग्रेस शासन में नहीं हुआ नर्मदा नदी का विकास
मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपेयी और अब नरेंद्र मोदी की सरकार में नर्मदा नदी का विकास तेजी से हो रहा है। ...और पढ़ें

अहमदाबाद, जेएनएन। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कांग्रेस लगातार गुजरात व नर्मदा विरोधी कदम उठाने के बाद अब गुजरातियों से मत हासिल करने की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस पहले तय करे कि वह जीएसटी के समर्थन में है या विरोध में।
प्रदेश भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि कांग्रेस केन्द्र सरकार के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है जैसे वह गुजरात की सत्ता पर है। केन्द्र में दस साल यूपीए के शासनकाल में लगातार गुजरात व नर्मदा विरोधी फैसले व रवैये के बावजूद अब कांग्रेस गुजरात के हित की बातें कर रही है। उन्होंने याद दिलाया की नर्मदा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 51 घंटे के उपवास पर बैठना पड़ा था जब कांग्रेस के केन्द्र में मंत्री सैफूद्दीन सोज ने गुजरात के खिलाफ मतदान किया था।
रक्षामंत्री ने कहा कि कांग्रेस की गुजरात विरोधी मानसिकता को दूर करने के लिए दक्षिण भारत की तरह उनके सिर पर नीम के पत्तों का झाड़ा लगाना चाहिए।
रक्षामंत्री सीतारमण ने कहा कि उनकी सरकार देश की सरहदों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है तथा सरक्रीक से लेकर उत्तर पूर्व व अन्य सीमांत इलाकों में वे खुद जवानों से जाकर मिल रही हैं। गुजरात के विकास का मजाक उड़ाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विकास को लेकर प्रतिबद्वता पर सवाल उठाऐ।
उन्होंने कहा कि मोदी ने गुजरात के सीएम बनते ही प्रदेशभर में चैकडेम आदि का निर्माण कराया ताकि नर्मदा के पानी से इनको भरा जा सके लेकिन यूपीए ने उनकी एक मांग को पूरा नहीं किया। सरदार पटेल को लेकर भी कांग्रेस हमेशा उपेक्षा भाव रखती रही और उनके सत्ता में रहते उन्हें भारत रत्न नहीं दिया जा सका।
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जो जीएसटी देश में लागू किया है वो गब्बर सिंह टैक्स है और वो इसे देश में किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि सरकार देश के लघु एवं मध्यम उद्योग की कमर नहीं तोड़ सकती और न ही अनौपचारिक क्षेत्र को बर्बाद कर लाखों रोजगार खत्म कर सकती है।
उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि वह देश को एक 'असली साधारण कर' दे। सरकार को सिर्फ बातें करके देश का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: राहुल फिर बोले- देश में लागू नहीं होने देंगे 'गब्बर सिंह टैक्स'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।