औद्योगिक विकास
क्षेत्र की तरक्की के लिए औद्योगिक विकास अहम है। इससे लोगों में उत्साह तो होता ही है, कुछ उम्मीदें भी बंधती हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में तीन जगह औद्योगिक इकाइयां स्थापित किए जाने की योजना जिला के लिए ही नहीं प्रदेश के लोगों के लिए भी सुखद है। प्रदेश में बड़े उद्योग न होने के कारण ही यहां की श्रम शक्ति अन्य राज्यों में पलायन कर
क्षेत्र की तरक्की के लिए औद्योगिक विकास अहम है। इससे लोगों में उत्साह तो होता ही है, कुछ उम्मीदें भी बंधती हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में तीन जगह औद्योगिक इकाइयां स्थापित किए जाने की योजना जिला के लिए ही नहीं प्रदेश के लोगों के लिए भी सुखद है। प्रदेश में बड़े उद्योग न होने के कारण ही यहां की श्रम शक्ति अन्य राज्यों में पलायन करती रही है। वहां पर योग्यता के अनुरूप वेतन न मिलने के कारण उनमें निराशा रहती थी। जब जिला में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी तो स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र भी प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा, इसमें संदेह नहीं। प्रदेश सरकार को इस संबंध में गंभीरता दिखानी होगी और उद्योगों को हरसंभव रियायतें उपलब्ध करवानी होंगी ताकि यहां पर जो उद्योग स्थापित हों वे सफलतापूर्वक चलें। जिला के संसारपुर टैरेस में पहले भी कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई थी लेकिन सुविधाएं न मिलने व अन्य कारणों से कई उद्योग यहां से पलायन कर गए। ऐसे में यह क्षेत्र विकसित नहीं हो पाया। प्रदेश की विकट भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां पर उद्योग स्थापित करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। औद्योगिक विस्तार के लिए रेललाइन का होना बहुत जरूरी होता है। सरकार ने जिन स्थानों का चयन किया है वे क्षेत्र पंजाब के निकट हैं और वहां पर रेल सुविधा भी निकट है। ऐसे में उम्मीद बंधती है कि यहां पर उद्योगों का सफलतापूर्वक संचालन होगा और यहां की श्रम शक्ति को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। अभी जिला के पंजाब से सटे क्षेत्रों का चयन किया गया लेकिन अब यह मुहिम आगे बढ़नी चाहिए व जिला के अंदरूनी क्षेत्रों में उद्योग लगाए जाने की जरूरत है। जिला में पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा दिए जाने की काफी गुंजाइश है। जिला में कई दर्शनीय स्थल हैं लेकिन विकास न होने के कारण वे पर्यटकों की दृष्टि से अभी तक ओझल हैं। इन क्षेत्रों का विकास कर जहां पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा वहीं लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। औद्योगिक विकास के लिए यह भी जरूरी है कि प्रदेश में सड़कें चकाचक हों ताकि उन पर उद्योगों के लिए मशीनरी आसानी से लाई जा सके। इस प्रयास से आशा जगी है कि उन क्षेत्रों की सुध ली जाएगी, जहां तक मशीनरी पहुंचाना कठिन कार्य रहता आया है।
(स्थानीय संपादकीय: हिमाचल प्रदेश)
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।