Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 साल बाद फिर रोटी के लिए जंग, इस बार मारा गया 'राजेश', अजब इत्तेफाक

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2016 05:04 PM (IST)

    1974 में रिलीज हुई सुपर स्टार राजेश खन्ना की फिल्म 'रोटी' का सीन 42 साल बाद दिल्ली में दोहराया गया। इसमें एक शख्स मारा गया। इस बार जान गंवाने वाले का नाम राजेश है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की फिल्म 'रोटी' का सीन दिल्ली में भी दोहराया गया। फिल्म में अपना किरदार निभाते हुए 'पहले रोटी' खाने की जिद में राजेश खन्ना से एक शख्स का कत्ल हो गया था। अब 42 साल बाद दिल्ली के होटल में पहले रोटी को लेकर हुए विवाद में एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह महज इत्तेफाक है कि रोटी की जंग में जान गंवाने वाले का शख्स का नाम राजेश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अजब लूट की गजब कहानी' का सच आया सामने

    पूरा मामला पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार स्थित एक होटल का है। पुलिस के मुताबिक राजेश अपने परिवार के साथ नांगलोई इलाके में रहते थे। राजेश का फर्नीचर बनाने का व्यवसाय था। छह अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे वह अपने दोस्त साहिल के साथ आफिस में बैठे हुए थे, तभी उनका एक और दोस्त फूलचंद वर्मा उनके पास आया और बाहर खाना खाने के लिए चलने को कहा।

    पति समय नहीं देते थे तो बेटे के कोच से कर बैठी प्यार, पढ़ें खबर

    तीनों दोस्त नांगलोई नजफगढ़ रोड पर स्थित एक होटल में पहुंचे और खाने का आर्डर दिया। इनके पीछे तीन चार युवक और खाने के लिए पहले से ही बैठे थे। वेटर ने इनको खाना परोसा। खाना खाने के दौरान इन्होंने और रोटी की मांग की। वेटर ने इनको रोटी लाकर दी। इसपर इनके पीछे बैठे युवक वेटर को गाली देने लगे।

    आरोपियों का कहना था पहले से हमलोग बैठे हैं तो रोटी पहले हमलोगों को ही मिलनी चाहिए। इस पर राजेश और उनके दोस्तों ने गाली देने वाले युवकों से कहा कि कोई बात नहीं है इससे गलती हो गई, लेकिन इसे गाली मत दो। इसके बाद वे युवक बीच में खाना छोड़कर बाहर चले गए।

    राजेश अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद बाहर निकले तो वे युवक पहले से ही यहां खड़े नजर आए। दो युवकों ने पहले फूलचंद को पकड़ लिया और तीसरे ने पिस्तौल की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया।

    इसपर राजेश बीचबचाव करने लगा तो हमलावर युवकों ने कहा कि पहले तुझे ही ऊपर पहुंचाता हूं और सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही राजेश नीचे गिर गया। इसके बाद हमलावर युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

    राजेश को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान सोमवार रात को उसने दम तोड़ दिया।