Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की युवती से गोवा में कई दिनों तक होता रहा गैंगरेप, कई बार हुई बेहोश

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 07:43 AM (IST)

    युवती का कहना है कि रात को आशीष उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा, विरोध करने पर उसने शादी करने झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए, जिससे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मधु विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात को युवती के ही एक साथी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गोवा में अंजाम दिया। युवती का साथी उसके यहां किराएदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों की पहचान आशीष, असलम, जावेद और शकील के रूप में हुई है। आशीष के अलावा अन्य तीनों आरोपी गोवा में रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को गोवा पुलिस के सुपुर्द करने करने की कवायद शुरू कर दी है।

    किशोरी के गर्भवती होने पर ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खुला ये घिनौना राज

    युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आशीष अपने परिवार के साथ उसके यहां किराए पर रहता है। जिससे उसकी आशीष से दोस्ती हो गई। वह आशीष की बातों में आ गई और 14 जुलाई को परिवार वालों को बताए बिना वह अपने सभी कागजात व एटीएम कार्ड लेकर घर से चली गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोनों मुंबई पहुंचे, रात को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर रुके।

    शादी के छह महीने बाद पति को लेकर खुला ये सनसनीखेज राज

    अगले दिन आशीष ने पीसीओ बूथ से अपने दोस्त शकील से बात की और उसे लेकर बस से गोवा पहुंच गया। बस स्टैंड पर शकील मौजूद था। वह उन्हें अपने घर ले जाने लगा, इसी बीच रास्ते में शकील का दोस्त असलम मिला। सारी बात जानने के बाद वह उसे कालनगेट स्थित अपने घर ले गया, जहां वह आशीष के साथ रुकी।

    युवती का कहना है कि 19 जुलाई की रात को आशीष उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा, विरोध करने पर उसने शादी करने झांसा दिया और उसके साथ संबंध बनाए, जिससे वह बेहोश हो गई। अगले दिन होश में आने के बाद उसने विरोध किया तो आशीष ने कुछ नहीं बोला।

    20 जुलाई को आशीष ने फिर उसके साथ जबरन संबंध बनाए। इसके बाद उसके तीनों दोस्तों शकील, जावेद और असलम ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आशीष ने उसके दोनों हाथ पकड़ रखे थे। घटना के बाद चारों ने उसे बुरी तरह से डराया धमकाया, जिससे वह डर गई।

    हनीमून पर पत्नी ने कहा था छूना मत वरना... नौ साल बाद हुआ यह फैसला

    गत 23 जुलाई को वह आशीष के साथ मडगांव स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। दोनों 25 जुलाई को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर दोनों के परिवार के सदस्य मौजूद थे। युवती ने बताया कि वह घटना से बुरी तरह से डरी हुई थी। जिस वजह से चुप रही। लेकिन अब उसने साहस कर अपनी मां को सारी बात बताई।

    फिर इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने युवती की चिकित्सकीय जांच करवाई जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    जांच में मामला उत्तरी गोवा जिले के कालनगेट थाने का पाया गया है जिससे मामले की प्रति संबंधित थाने को भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है। अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।