योगेंद्र की केजरीवाल को चुनौती, 'मेरी बात गलत साबित करो तो राजनीति छोड़ दूंंगा'
योगेंद्र यादव ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि AAP सरकार ने अपने कार्यकाल में 399 शराब की दुकानें खोली हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को तगड़ी चुनौती दी है। योगेंद्र ने कहा कि यदि आप सरकार की सरकार की शराब की नीति पर उनकी बात को केजरीवाल गलत साबित कर दे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। योगेंद्र ने यह बात वेस्ट दिल्ली के नवादा में शराब की दुकान के खिलाफ जनसुनवाई में कही।
स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि AAP सरकार ने अपने कार्यकाल में 399 शराब की दुकानें खोली हैं। स्वराज अभियान ने सरकार को यह दुकान 11 सितंबर तक बंद करने का अल्टीमेटम दिया है और अगली जनसुनवाई 4 सितंबर को मॉडल टाउन में करने का फैसला किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।