ब्वॉयफ्रेंड के साथ महिला की अजब कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे आप
रिश्तेदारों के सवाल-जवाब से बचने के लिए महिला ने फोन कर अपने पति को झूठी सूचना दे दी कि उसका नाइजीरियन युवकों ने अपहरण कर लिया है। ...और पढ़ें

नोएडा (जेएनएन)। साहब नाइजीरियन युवकों ने मेरी पत्नी का अपहरण कर लिया है, कार में सवार तीन युवक मेरी पत्नी को जबरन सीएम मार्केट से उठा कर ले गए हैं। मेरी पत्नी का मोबाइल नंबर आप नोट कर लीजिए और जल्द से जल्द मेरी पत्नी का पता लगाइए। यह सूचना शनिवार शाम छह बजे एक युवक ने फोन कर पुलिस को दी। महिला के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हलकान हो गई।
पूरे शहर में तेजी से नाइजीरियन युवकों की तलाश शुरू कर दी गई। जिन-जिन सोसायटी में नाइजीरियन युवक रहते है, वहां पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। आधे घंटे बाद जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस जितना हलकान हुई, उससे ज्यादा हंसती नजर आई।
पति, पत्नी और 'वो' की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे, किया ऐसा कांड
महिला का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपने पुरुष मित्र के साथ घूमने गई थी, दोनों को पुलिस ने डाढ़ा गांव से बरामद कर लिया है। शहर के एक सेक्टर में पति के साथ रहने वाली महिला की दोस्ती लंबे समय से एक युवक से है। युवक ने डाढ़ा गांव में एक कमरा किराए पर कमरा ले रखा है। शनिवार शाम महिला सीएम मार्केट में आई और वहां से अपने दोस्त के साथ कार में बैठ कर चली गई। महिला को जाते हुए उसके कुछ रिश्तेदारों ने देख लिया।
रिश्तेदारों के सवाल-जवाब से बचने के लिए महिला ने फोन कर अपने पति को झूठी सूचना दे दी कि उसका नाइजीरियन युवकों ने अपहरण कर लिया है। पति ने यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस अपहरण की सूचना पर सड़कों पर दौड़ने लगी। जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
लड़कियों का जिस्म बेचकर करोड़ों कमाने वाले दंपती के साथी ने किया सरेंडर
आधे घंटे बाद ही झूठ से पर्दा उठ गया और पुलिस ने महिला को उसके युवक दोस्त के साथ डाढ़ा गांव से बरामद कर लिया। महिला के झूठी सूचना के बारे में जब पुलिस ने उसके पति को बताया तो पति अब पत्नी के साथ रहने को तैयार नहीं है। हालांकि कासना कोतवाली में मामला बढ़ता देख दंपती वहां से चले गए और पति ने आरोपी युवक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला के अपहरण की झूठी सूचना दी गई थी, महिला को कुछ ही देर बाद उसके पुरुष मित्र के साथ बरामद कर लिया गया। मामले में पीड़ित यदि कोई कार्रवाई चाहेंगे तो जरूर होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।