Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीबी रोड : लड़कियों का जिस्म बेचकर करोड़ों कमाने वाले दंपती के साथी ने किया सरेंडर

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 06:56 PM (IST)

    जीबी रोड पर वेश्यावृत्ति का धंधा कराने वाले दंपती अफाक हुसैन और साइरा बेगम के साथी मसलमैन सरफराज ने आर के पुरम क्राइम ब्रांच के ऑफिस आकर सरेंडर कर दिया।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के रेड लाइट इलाके जीबी रोड पर वेश्यावृत्ति का धंधा कराने वाले दंपती अफाक हुसैन और साइरा बेगम के साथी मसलमैन सरफराज उर्फ़ बिल्ली ने आज दोपहर आर के पुरम क्राइम ब्रांच के ऑफिस आकर सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि सरफराज क्राइम ब्रांच की लगातार छापेमारी से डरा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि जीबी रोड इलाके में कोठों का संचालन कर अरबपति बने दंपति अफाक व सायरा दिल्ली में करीब 100 करोड़ से अधिक का साम्राज्य खड़ा कर लिया था। पिछले ने पुलिस ने दंपती अफाक हुसैन और साइरा बेगम समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था।

    GB रोड का एक और सच : 5 हजार लड़कियों का जिस्म बेचकर कमाए 100 करोड़

    राज खुलने पर पता चला कि दंपती के जीबी रोड पर पांच कोठे हैं और वह वहां का सबसे बड़ा संचालक है। दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक 60 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति अर्जित की है। क्राइम ब्रांच ने दंपती पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) लगा दिया था। सूत्रों की मानें तो कोठों का संचालन कर अरबपति बने दंपति आफाक व सायरा दिल्ली में करीब 100 करोड़ से अधिक का साम्राज्य खड़ा कर लिया है।

    जानें, कैसे खुली GB रोड के कोठों की पोल

    इस तरह लड़कियों को फंसाते थे जाल में

    अफाक हुसैन और उसकी पत्नी साइरा बेगम मानव तस्करों के जरिये गरीब घरों की लड़कियों को नौकरी दिलाने, घुमाने और शादी का झांसा देकर दिल्ली बुलाते हैं। फिर एक से दो लाख रुपये में बेच दिया जाता है। कई दिनों तक इन लड़कियों को भूखा रखकर, उन्हें नशीला इंजेक्शन देकर जबरन वेश्यावृत्ति करने का दबाव बनाया जाता है।

    खूबसूरत मॉडल का करियर संवारने के लिए 'गुरुजी' रोज करते थे रेप

    1999 से वेश्यावृत्ति के धंधे में जुड़े दंपती के जीबी रोड स्थित कोठे से 2013 में सीबीआइ, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस ने रेड कर कुछ लड़कियों को मुक्त कराया था। इसके बाद से दंपती ने कोठे की जिम्मेदारी सीधे तौर पर शमशाद, मुमताज, शिल्पा उर्फ तुलसी और पूजा को दे दी। कोठे के प्रबंधक उन्हें वेश्यावृत्ति करने के लिए दबाव बनाते थे।