बीकॉम पास पत्नी का कारनामा, किसान पति पर करवाए हमले और सास को पिलाया जहर
दुभेटा गांव में सास ने अपनी बहू पर मारपीट और हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी बहू ने पहले उसकी पिटाई की फिर जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी जान लेने की भी कोशिश की।
गोहाना। दुभेटा गांव में सास ने अपनी बहू पर मारपीट और हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी बहू ने पहले उसकी पिटाई की फिर जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी जान लेने की भी कोशिश की।
पति ने बनाया अप्राकृतिक यौन संंबंध, ससुर ने क्या किया...खबर में पढ़ें
फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज खानपुर कलां गांव के बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज में चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल में पहुंची जहां महिला के बयान दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
पढ़े पूरा मामला
दुभेटा गांव में रहने वाली महिला होशियारी देवी को उसकी बहू ने जहर देकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया हैं। होशियारी देवी के अनुसार इस पूरी घटना में उसकी बहू और बहू का भाई शामिल है। मंगलवार को दिन में उसकी बहू ने अपने भाई के साथ मिलकर पहले तो महिला को पीटा फिर उसे जबरन जहर पिलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की।
पीड़िता के बेटे के मुताबिक 4 साल पहले उसकी शादी माया नाम की महिला से हुई थी। शादी के बाद से ही माया उसे और उसकी मां तंग करती आ रही है। सुरेश के मुताबिक मंगलवार को जब वह किसी काम से गोहाना गया था, इसी दौरान उसकी पत्नी और साले ने उसकी मां के साथ मारपीट की और उसे जहर देकर जान से मारने की भी कोशिश की।
UP पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा
सुरेश ने बताया कि उसकी पत्नी ने बीकॉम कर रखी हैं, लेकिन वह खेतीबाड़ी का काम करता हैं। शादी के बाद से दोनों के बीच झगड़ा होता आ रहा है। सुरेश के मुताबिक उसकी पत्नी ससुराल में कम और मायके ज्यादा रहती है, और ससुराल आने पर उसकी मां पर हत्याचार करती हैं। सुरेश के मुताबिक उसकी पत्नी कई बार उस पर भी हमला करवा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।