Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2015 07:41 AM (IST)

    खाकी पर क्रूरता का दाग लगाकर इंसानियत को शर्मसार करने वाली यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। सिपाही व होमगार्ड ने चेन स्नैचिंग के आरोप में बुजुर्ग महिला को थाने लाकर जमकर पीटा। पूरी घटना गाजियाबाद के लोनी इलाके की है।

    गाजियाबाद। खाकी पर क्रूरता का दाग लगाकर इंसानियत को शर्मसार करने वाली यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। सिपाही व होमगार्ड ने चेन स्नैचिंग के आरोप में बुजुर्ग महिला को थाने लाकर जमकर पीटा। पूरी घटना गाजियाबाद के लोनी इलाके की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में दरिंदगी पर उतारु पुलिस ने बुजुर्ग महिला को लकड़ी के फट्टों से पीटा है। पिटाई से महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन बेरहम खाकी का दिल नहीं पसीजा। उसने महिला की पिटाई जारी रखी, जबतक वह बेहोश नहीं हो गई।

    चेन स्नेचिंग का आरोप

    बताया जा रहा है कि दरोगा ब्रह्मपाल सिंह और होमगार्ड सरोज ने बुजुर्ग महिला को चेन स्नेचिंग के आरोप में हिरासत में लिया था। आरोप है कि महिला ने लोनी मेन बाजार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से चेन चुराई है। पुलिस ने बाजार में ही पूछताछ करने के साथ उसकी तलाशी ली थी, लेकिन महिला के पास से चेन बरामद नहीं हुई थी।

    लोनी थाने में वृद्ध महिला पर टूटा पुलिस का कहर

    पूछताछ और तलाशी में महिला के पास चेन बरामद नहीं हुई, तो दरोगा ब्रह्मपाल और होमगार्ड सरोज उसे थाने ले आए। यहां पर दोनों ने सरेआम लकड़ी के फट्टे से महिला को बुरी तरह पीटा।

    फरीदाबाद की है महिला

    पीड़ित बुजुर्ग महिला का लीलावती है और वह खुद को फरीदाबाद के फतेहपुर चंदेला की रहने वाली बता रही है। लीलावती का कहना है कि वह सोम बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने का काम करती है।