Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेट्रो ने दिया नए साल का तोहफा : वाई-फाई से लैस हुए दिल्ली के 2 मेट्रो स्टेशन

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2016 10:01 AM (IST)

    दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार से राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है। इसके तहत यात्रियों को पहले 30 मिनट तक मुफ्त वाई-फाई की सेवा मिलेगी।

    नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की तरफ से राजीव चौक व कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार से मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई है। इसे ‘मेट्रो फाई’ का नाम दिया गया है। इसके तहत यात्रियों को पहले 30 मिनट तक मुफ्त वाई-फाई की सेवा मिलेगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मेट्रो में करते है यात्रा, जल्द ही टोकन के झंझट से मिलेगा छुटकारा

    नए साल पर शुरू की गई यह सेवा आधे घंटे तक मुफ्त दी मिलेगी इसके बाद भी वाई-फाई का इस्तेमाल जारी रखने के लिए यात्रियों को पेटीएम से शुल्क देना होगा।

    मेट्रो स्टेशनों में कार्ड या टोकन से प्रवेश करने के बाद यात्रियों के मोबाइल पर मेट्रो फाई उपलब्ध होने का एक नोटिफिकेशन आएगा। इसमें पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। नंबर डालने के बाद एसएमएस से पासवर्ड मिलेगा। इसके बाद मेट्रो फाई पर जाकर इस पासवर्ड को डालना होगा। ऐसा करते ही मुफ्त नेट शुरू हो जाएगा।

    भूकंप के कारण रूकी दिल्ली मेट्रो, कुछ देर बाद ही शुरू हो सका संचालन

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन व रेल टेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के बीच हुए करार के तहत विश्वविद्यालय, हौज खास और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर सुविधा जल्द शुरू की जाएगी।