आखिर कब खत्म होंगी ये दूरियां : जब केजरीवाल मेट मोदी, जानें तब क्या हुआ
जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल एक कार्यक्रम में एक दूसरे से मिले, इसके बाद क्या हुआ पढ़ें खबर।
नई दिल्ली [ जेएनएन ] । सियासत के लिए कहा जाता है कि राजनीति में न तो किसी का स्थायी दोस्त होता है और न ही कोई स्थायी मित्र। साफ है कि सियासत में देश, काल और परिस्थितियों के हिसाब से नाते रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया दिल्ली में उस समय हुआ जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मंच पर जाने के लिए एकत्र हुए।
जी हां, शनिवार को दिल्ली में हुई अंरराज्यीय परिषद की बैठक में दोनों नेता परिसर के बाहर एक दूसरे से टकरा गए। नजरेंं चार हुई, लेकिन उसमें वह उत्साह और जोश नहीं दिखा। केजरीवाल ने दोनों हाथ जोड़कर मोदी से नमस्कार किया तो मोदी ने उनसे नमस्कार के बजाए हाथ मिलाया।
AAP का चौंकाने वाला राज, केजरीवाल क्यों गए गोवा और पंजाब - पढ़ें रिपोर्ट
दरअसल, दृष्य यह था कि उक्त कार्यक्रम में गंतब्य पर जाने के लिए मोदी परिसर से गुजर रहे थे। रास्ते में पहले अरिवंद केजरीवाल खड़े थे उनके समीप ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके साथ वार्ता कर रहे थे। मोदी जी ने नीतीश जी से हाथ मिलाकर फिर पीछे मुड़कर और हाथ जोड़े केजरीवाल से भी बेमन से हाथ मिलाया।बता दें कि यह बैठक केंद्र राज्य संबंधों में सुधार के लिए थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।