Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रद रहेंगी कई ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 08:26 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : नई दिल्ली स्टेशन और इसके आसपास खस्ताहाल रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम

    यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रद रहेंगी कई ट्रेनें

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : नई दिल्ली स्टेशन और इसके आसपास खस्ताहाल रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। इससे नई दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। पिछले दिनों कई ट्रेनें रद कर दी गईं थी। 19 से 26 सितंबर तक लंबी दूरी की कई ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी। कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त करने और कई के मार्ग में बदलाव की घोषणा की गई है। ट्रेनें रद होने से यात्रियों खासकर जो लोग नवरात्र में घर जाने की तैयारी कर रहे थे उनकी परेशानी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इसके नजदीक ढाई महीने में छह दुर्घटनाएं हो चुकीं है। बेपटरी होने वाली ट्रेनों में रांची एक्सप्रेस और जम्मू एक्सप्रेस भी शामिल है। इन दुर्घटनाओं का कारण ट्रैक का सही ढंग से रखरखाव नहीं होना बताया जा रहा है। इसलिए रेल प्रशासन ने स्टेशन और इसके नजदीक ट्रैक का मरम्मत कार्य शुरू किया है। इससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है।

    रद रहने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें:-

    बरेली इंटरसिटी (14315/14316), रोहतक इंटरसिटी (14323/14324), आगरा इंटरसिटी (14211/14212), गोमती एक्सप्रेस (12419/12420), जालंधर इंटरसिटी (14681/14682), अमृतसर इंटरसिटी (12459/12460)

    रद रहने वाली लोकल ट्रेनें:-

    शकूरबस्ती-गाजियाबाद ईएमयू (64032/64034/64036), गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली ईएमयू (64403), पलवल-अलीगढ़ ईएमयू (64167/64168), हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली ईएमयू (64087/64088), पलवल-नई दिल्ली ईएमयू (64075), नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू (64424/64432/64450/64428), गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू (64427/64425/64431/64449), नई दिल्ली-पलवल ईएमयू (64080/64492), नई दिल्ली-पानीपत ईएमयू (64469/64470), नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64463), कुरुक्षेत्र-अंबाला ईएमयू (64483), पानीपत-नई दिल्ली (64466), पलवल-नई दिल्ली ईएमयू (64491), रोहतक नई दिल्ली ईएमयू (64912/64911)

    गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें:-

    खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू (64113) गाजियाबाद तक, अंबाला-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर (54540) पुरानी दिल्ली तक और पलवल-पुरानी दिल्ली (64061) हजरत निजामुद्दीन तक चलेगी। वहीं, पुरानी दिल्ली-पलवल ईएमयू (64064) हजरत निजामुद्दीन से, हजरत निजामुद्दीन-अंबाला पैसेंजर (54539) पुरानी दिल्ली से और नई दिल्ली-पलवल ईएमयू (64084) हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी।