दिल्ली में दरिंदगीः किशोरी को स्कूल के कमरे में बंद कर किया ये घिनौना काम
किशोरी ने बताया कि उन्होंने अंदर से कुंडी बंद कर दी। रमेश ने किशोरी का मुंह दबा दिया। इसी बीच गोविंद ने किशोरी को हवस का शिकार बनाया।
नई दिल्ली (जेएनएन)। जगतपुरी इलाके में नौकरी का झांसा देकर 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस वारदात को स्कूल के कार्यालय में अंजाम दिया गया। स्कूल के चौकीदार गोविंद (40) ने कबाड़ की दुकान चलाने वाले साथी रमेश (35) के साथ मिलकर यह वारदात की।
आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अलावा सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में न्यू लायलपुर स्थित लवली पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. इंदर मलिक से कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
स्कूल के स्टाफ इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे। किशोरी माता-पिता, चार बहनें और एक भाई के साथ जगतपुरी के चंदू पार्क में रहती है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किशोरी नौकरी करना चाहती थी। इसके लिए उसने कई लोगों से नौकरी दिलाने को बोला था।
शनिवार शाम को वह घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने गई थी। इसी बीच कॉलोनी में ही कबाड़ का दुकान चलाने वाले रमेश ने उससे कहा कि उसने नौकरी के लिए लवली पब्लिक स्कूल में बात कर ली है। शाम को मैडम ने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया है।
शाम करीब साढ़े छह बजे वह किशोरी को अपने साथ लवली पब्लिक स्कूल ले गया और उसे कार्यालय में बिठाकर बोला ही मैडम थोड़ी देर में आ जाएंगी। इसी बीच वहां स्कूल का चौकीदार गोविंद आ गया। इससे पहले कि किशोरी कुछ समझ पाती, गोविंद ने दरवाजा बंद कर लिया। किशोरी जब शोर मचाने लगी, तब रमेश ने उसका मुंह दबा दिया। इसी बीच गोविंद ने उसे हवस का शिकार बनाया।
रमेश भी उसके साथ दुष्कर्म करना चाहता था, लेकिन किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूट गई और वहां से भागकर घर पहुंची। बदहवास किशोरी ने अपनी मां को सारी बात बताई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई साथ ही परिवार के लोग रमेश की दुकान पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। उन्होंने रमेश के माध्यम से गोविंद को भी बुलवा लिया और उसे पकड़ लिया। इसी बीच रमेश फरार हो गया। पुलिस ने पहले गो¨वद को फिर अगले दिन रमेश को दबोच लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।