सोमनाथ नहीं मिले तो लोकनाथ को ले आई पुलिस, सहायक से भी पूछताछ
हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आप विधायक सोमनाथ की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी है। पुलिस ने सोमनाथ पर दवाब बनाने के लिए उनके भाई लोकनाथ को थाने में बुलाकर देर रात तक पूछताछ करती रही।
नई दिल्ली। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आप विधायक सोमनाथ की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की आठ टीमें देर रात तक साेमनाथ की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन सोमनाथ पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस ने सोमनाथ पर दवाब बनाने के लिए उनके भाई लोकनाथ को थाने में बुलाकर देर रात तक पूछताछ करती रही।
पढ़े : सोमनाथ की याचिका रद, HC ने कहा 'उनकी चरित्र पंजिका ठीक नहीं'
देर रात ग्यारह बजे पुलिस ने सोमनाथ भारती के भाई लोकनाथ भारती और सोमनाथ के निजी सहायक गुरप्रीत को पूछताछ के लिए वसंतकुंज नार्थ थाने बुलाया। उनके साथ सोमनाथ की बहन दिव्या स्तुति भी पहुंच गईं।
निजी सहायक से करीब एक घंटे पूछताछ की गई, इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। देर रात खबर लिखे जाने तक पुलिस लोकनाथ से पूछताछ करती रही। इस दौरान दिव्या स्तुति भी थाने में मौजूद रहीं।
दहेज प्रताड़ना व पत्नी की हत्या के प्रयास के आरोपों में घिरे पूर्व कानून मंत्री व आप विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।