Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' विधायक अमानतुल्ला पर छेड़छाड़ का केस दर्ज, सभी पदों से दिया इस्तीफा

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 09:25 PM (IST)

    आप के विधायक अमानतुल्ला खान ने अपने सभी पदोंं से त्‍यागपत्र दे दिया है। अमानतुल्ला ने अरविंद केजरीवाल को अपना त्‍यागपत्र दिया है।

    नई दिल्ली [ जेएनएन ]। लगता है आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कहीं से भी थमने के नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अमानतुल्ला खान ने छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। अमानतुल्ला पर उनके साले की पत्नी ने जामिया नगर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानतुल्ला ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना त्यागपत्र भेज दिया। अमानतुल्ला खान पर एक महिला को धमकाने का भी अारोप है। यह मामला कोर्ट में चल रहा है।

    अमानतुल्ला खान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड से भ्रष्टाचार खत्म करने की सजा मिली। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी से जु़ड़ा होने की वजह से उन पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। अमानतुल्ला खान ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की है।

    पढ़ें-अब नहीं देख पाएंगे 'अाप' के संदीप कुमार का अश्लील वीडियो

    मुख्यमंत्री को लिखे खत में उन्होंने कहा है कि मैंने दिल्ली की जनता की मन से सेवा की है, लेकिन कुछ लोग मेरे और मेरे परिवार के बैरी बने हुए हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के रूप में मैंने कार्य करते हुए पूर्व सरकार के कई घोटालों का पर्दाफाश किया है। ये वह लोग हैंं, जिन्हें मेरी ईमानदारी पंसद नहीं आ रही है।

    उन्होंने लिखा है कि मुझे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। मैं इससे आजिज आकर अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि अमानतुल्ला खान को महिला को धमकी देने के आरोप लगा था। इस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

    पढ़ें- सेक्स सीडी मामला : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजेे गए पूर्व मंत्री संदीप कुमार