Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नहीं देख पाएंगे 'अाप' के संदीप कुमार का अश्लील वीडियो

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 03:30 AM (IST)

    न्यायाधीश पूनम चौधरी ने केंद्र सरकार को यह निर्देश दिए कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री व महिला की अश्लील वीडियो के लिंक को इंटरनेट से तत्काल हटाया जाए।

    नई दिल्ली, (जागरण संवाददाता)। इंटरनेट पर मौजूद दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की अश्लील वीडियो के लिंक को अदालत ने ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश पूनम चौधरी ने केंद्र सरकार को यह निर्देश दिए कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री व महिला की अश्लील वीडियो के लिंक को इंटरनेट से तत्काल हटाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में याचिका लगाकर कहा गया था कि यू-ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया पर उपलब्ध पूर्व मंत्री और महिला की वीडियो बेहद आपत्तिजनक है। इससे महिला की छवि पर गहरा असर पड़ रहा है। अदालत ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीइआरटी) के निदेशक को निर्देश दिए कि वह तुरंत इस वीडियो के लिंक को इंटरनेट से हटाकर अदालत में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

    सेक्स सीडी मामला : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजेे गए पूर्व मंत्री संदीप कुमार