टैंकर घोटाला: शीला दीक्षित ने कहा 'घोटाला नहीं, दिल्ली के लोगों की सेवा की है'
दिल्ली में टैंकर घोटाले की एसीबी जांच के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। टैंकर घोटाले की एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) जांंच के आदेश पर पूर्व मुख्यमंंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि उन्होंंने कुछ गलत नहींं किया है। दीक्षित ने कहा कि पानी के टैंकर खरीदने मेंं हर नियमोंं का पालन किया गया था और आज भी वे टैंकर इस्तेमाल मेंं हैंं। यह दिल्ली के लोगो की सेवा है, घोटाला नहींं। उन्होंंने कहा सरकार के इस फैसले मेंं भाजपा भी शामिल थी।
बता दे कि बृहस्पतिवार को ही उपराज्यपाल नजीब जंंग ने एसीबी को 400 करोड़ के पानी के टैंंकर घोटाले की जांंच करने का आदेश दिए थे। इस घोटाले मेंं शीला दीक्षित आरोपी हैंं क्योंंकि जिस समय पानी सप्लाई के लिए यह टैंकर किराये पर लिए गए थे, उस समय शीला दीक्षित मुख्यमंत्री के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड की अध्यक्ष भी थींं।
टैंकर घोटाला: 'सबूत मिले तो CM केजरीवाल के खिलाफ भी होगा एक्शन'
विधानसभा मेंं नेता विपक्ष विजेंंद्र गुप्ता द्वारा बार-बार इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने गत सोमवार को जल बोर्ड समिति की रिपोर्ट को उपराज्यपाल नजीब जंंग के सामने पेश किया था। इसके साथ ही नजीब जंंग ने विजेंंद्र गुप्ता की उस शिकायत को भी एसीबी के सामने रखा है जिसमेंं अरविद केजरीवाल पर टैंकर घोटाले से जुड़ी समिति की रिपोर्ट को 11 महीने तक दबाकर रखने का आरोप लगाया गया है।
PM पर बरसे केजरीवाल, बोले- 'मोदी जी मुझे पीटे लो, जनता को बख्श दो'
दिल्ली सरकार के जल मत्री कपिल मिश्रा ने पीएम नरेंंद्र मोदी और उपराज्यपाल नजीब जंंग को चिट्ठी लिखकर टैंकर घोटाले मेंं दीक्षित के खिलाफ सीबीआइ या एसीबी जांंच की सिफारिश की बात कही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।