टैंकर घोटाला: 'सबूत मिले तो CM केजरीवाल के खिलाफ भी होगा एक्शन'
एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने वाटर टैंकर घोटालेे की जांच शुरू कर दी है। ब्रांच के चीफ एमके मीणा ने कहा कि अगर सबूत मिलते हैं तो सीएम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। वाटर टैंकर घोटालेे को लेकर दिल्ली में सियासी घमासान जारी है। एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एंटी करप्शन ब्रांच के चीफ एमके मीणा ने कहा कि अगर सबूत मिलते हैं तो सीएम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को एसीबी चीफ ने कहा, 'विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत दी है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। अगर सबूत सामने आते हैं तो मुख्यमंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो पूछताछ भी की जाएगी।'
400 करोड़ के टैंकर घोटाले में घिरी शीला ने किया AAP-BJP पर पलटवार
गौरतलब है कि वाटर टैंकर घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर जांच शुरू की है। विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर 11 महीने तक फाइल को दबाकर रखने और इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
मीणा ने कहा, 'हमें दो अलग-अलग शिकायतें मिली हैं। इनमें पहली शिकायत दिल्ली सरकार की वाटर टैंकर घोटले पर रिपोर्ट को लेकर है। इसमें अनियमितता और 400 करोड़ रुपये के घाटे का जिक्र है। हम इस ओर जांच कर रहे हैं। जबकि दूसरी शिकायत विजेंद्र गुपता ने की है। इसमें दिल्ली सरकार पर आरोप है कि रिपोर्ट के बावजूद घोटाला मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।'
PM पर बरसे केजरीवाल, बोले- 'मोदी जी मुझे पीटे लो, जनता को बख्श दो'
एसीबी चीफ ने बताया कि भाजपा नेता की शिकायत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम है। एमके मीणा ने कहा कि दोनों ही शिकायतों पर जांच शुरू कर दी गई है, जिस किसी से पूछताछ की जरूरत पड़ेगी, हम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।