Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल, लग रहे 'मोदी-मोदी' के नारे

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 06:18 PM (IST)

    इस उपचुनाव में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

    दिल्ली: भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल, लग रहे 'मोदी-मोदी' के नारे

    नई दिल्‍ली (जेएनएन)। नगर निगम चुनाव से पहले राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था, जिसे भाजपा-अकाली के संयुक्त उम्‍मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14, 652 वोटों से जीत लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्‍त उत्‍साह और जश्‍न का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं इस बड़ी जीत को मोदी लहर से भी जोड़ कर देखा जा रहा है और पार्टी कार्यकर्ता भी मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए जश्‍न मना रहे हैं। महिला कार्यकर्ताएं भी इसमें पीछे नहीं हैं।



    ढोल-नगाड़ों के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनजिंदर सिंह सिरसा का माला पहनाकर और गोद में उठाकर जोरदार स्‍वागत किया। आपको बता दें कि इस उपचुनाव में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: नतीजों से पहले राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर AAP ने मान ली थी हार

    आप विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। यह सीट जहां आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई थी, वहीं इस पर कांग्रेस व भाजपा के नेताओं की भी निगाहें थीं। निगम चुनाव को देखते हुए उपचुनाव के परिणाम को काफी अहम माना जा रहा था।

    माना जा रहा है कि राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा अकाली संयुक्त उम्माीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली जीत का लाभ पार्टी को नगर निगम चुनाव में भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: राजौरी गार्डन सीट पर भाजपा की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस ने बचाई नाक, 'आप' की शर्मनाक हार