Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजों से पहले राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर AAP ने मान ली थी हार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 06:20 PM (IST)

    मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भले ही उपचुनाव में उनकी पार्टी की हार हुई है लेकिन आम आदमी पार्टी नगर निगम के चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी।

    नतीजों से पहले राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर AAP ने मान ली थी हार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही तो वहीं आम आदमी पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यहां 'आप' उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नतीजे आने से पहले ही मान ली थी। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के लिए सामने आ रहे रुझानों के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भले ही उपचुनाव में उनकी पार्टी की हार हुई है, लेकिन आम आदमी पार्टी नगर निगम के चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी।

    सिसोदिया ने कहा कि जरनैल सिंह के इस्तीफे को लेकर जनता में नाराजगी थी। हमने जनता को समझाने की कोशिश की, लेकिन शायद हमारा संदेश ठीक से पहुंचा नहीं।

    यह भी पढ़ें: LIVE उपचुनाव - दिल्‍ली में बड़ी जीत की ओर बढ़ती BJP, AAP को झटका

    कुल मिलाकर नतीजे घोषित होने से पहले ही 'आप' ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी। पार्टी ने हार का कारण विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे को बताया है। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा पहले, कांग्रेस दूसरे और आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही।

    यह भी पढ़ें: MCD चुनाव 2017: वोटरों को रिझाने के लिए पसीना बहा रहे हैं सभी दलों के नेता