Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में ओला लाएगी ई-रिक्शा, शेयरिंग के विकल्प पर भी हो रहा विचार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2016 07:23 AM (IST)

    एप आधारित कैब सर्विस कंपनी ओला अब ई-रिक्शा में भी हाथ आजमाएगी। कंपनी ने दिल्ली के साथ ही गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद में भारतीय माइक्रो (बीएमसी) क्रेडिट के साथ मिलकर पांच हजार ई-रिक्शा उतारने की योजना बनाई है।

    नई दिल्ली। एप आधारित कैब सर्विस कंपनी ओला अब ई-रिक्शा में भी हाथ आजमाएगी। कंपनी ने दिल्ली के साथ ही गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद में भारतीय माइक्रो (बीएमसी) क्रेडिट के साथ मिलकर पांच हजार ई-रिक्शा उतारने की योजना बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में कंपनी के वरिष्ठ निदेशक (ऑपरेशन) नितेश प्रकाश ने बताया कि अगले हफ्ते से यह सेवा शुरू हो जाएगी। जीपीएस युक्त व प्रशिक्षण चालकों वाले ई-रिक्शा का पहले एक किमी का किराया 25 रुपये फिर 8 रुपये प्रति किमी होगा। उन्होंने बताया कि शेयरिंग ई-रिक्शा के विकल्प पर भी हाथ आजमाया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में सफलता के बाद बनारस, पटना जैसे अन्य शहरों में भी एप बेस्ड ई-रिक्शा उतारे जा सकते हैं।