UP: अराजक तत्वों ने नोएडा में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित की, बवाल
नोएडा शहर में शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है।
नोएडा (जेएनएन)। नोएडा शहर में शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद बाबा साहब के समर्थकों में गुस्सा है। तनाव के मद्देनजर भारी संख्या में घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है।
बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर-37 पर अंबेडकर कालोनी के पास लगे अंबेडकर की मूर्ति का हाथ कुछ देर पहले शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। इस घटना को अंबेडकर कॉलोनी के लोगों ने देखा और नाराजगी जताई।
हरियाणाः गुड़गांव में BSP संस्थापक की मूर्ती तोड़ी, मचा बवाल .
इसके साथ ही इसकी जानकारी कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद वह शांत हुए। पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।