Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणाः गुड़गांव में BSP संस्थापक कांशीराम की मूर्ति टूटने से हड़कंप

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2016 09:02 AM (IST)

    शहर के सेक्टर-4 में असामाजिक तत्वों ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम की मूर्ति तोड़ी दी। सूचना से समर्थकों में रोष फैल गया।

    गुड़गांव (जेेएनएन)। शहर के सेक्टर-4 में असामाजिक तत्वों ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम की मूर्ति तोड़ी दी। सूचना से समर्थकों में रोष फैल गया, खासकर घटना से दलित समाज के लोगों में भारी रोष है। मूर्ति सेक्टर 4 के अंबेडकर नगर में लगी थी। घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूर्ति तोड़ने से नाराज गुस्साए लोगों ने सेक्टर 5 के थाने का घेराव किया। वहीं, अंबेडकर समाज संगठन ने घटना को लेकर धमकी दी है कि अगर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे पूरे हरियाणा में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

    पुलिस का कहना है कि मूर्ति तोड़ते हुए अज्ञात लोग सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, कुछ नकाबपोश लोगों ने कांशीराम की मूर्ति को एक के बाद एक हथोड़ा मारकर तोड़ा है। इस मूर्ति के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा भी लगी हुई थी और तोड़ने वालो ने सिर्फ कांशीराम की ही प्रतिमा को निशाना बनाया।

    यहां पर याद दिला दें कि कि कुछ लोगों ने कांशीराम की मूर्ति के लगाए जाने का विरोध किया था, जिसकी शिकायत गुड़गांव प्रशासन को की गई थी और दो महीने से इस पर विवाद बना हुआ था। अंबेडकर समाज के लोगों को शक है कि विरोध करने वाले लोगों के इशारे पर ही कांशीराम की मूर्ति को खंडित किया गया है।