जानें, 'अमेरिकी उद्यमी' को दिल देना इंजीनियर को क्यों पड़ा महंगा
विश्व की नामी गिरामी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली इंजीनियर युवती अमेरिका उद्यमी के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हुई कि उसकी इज्जत पर आ गई।
नोएडा (ललित विजय)। विश्व की नामी गिरामी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली इंजीनियर युवती अमेरिका उद्यमी के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हुई कि उसकी इज्जत पर आ गई। हद तो तब हो गई, जब युवक ने इंजीनियर युवती की कुछ अश्लील तस्वीरें निकाल लीं।
इसके बाद युवती युवक के चंगुल में बुरी तरह फंस गई। शातिर युवक ने युवती को अपने प्यार में फंसाकर उससे 1.85 लाख रुपये ठग लिए। जब उसने छह लाख रुपये और ठगने की कोशिश की तो युवती को पूरा मामला समझ आया। युवती को ठगने वाले युवक का राहुुल है, जिसने टोनी नाम से युवती को छला था।
पत्नी से तलाक पाने के लिए हैवान बन गया शख्स, किया यह घिनौना काम
यूं शुरू हुआ पूरा खेल
सेक्टर बीटा ग्रेटर नोएडा में परिवार के साथ रहती है। जून 2016 में उसके फेसबुक अकाउंट पर टोनी ब्रुश नाम से एक युवक का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। युवती ने रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं किया। दो दिनों बाद टोनी ने मैसेंजर पर मैसेज किया। युवती ने मैसेज का जवाब दे दिया। जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई। टोनी ने युवती को बताया कि वह अमेरिका में सॉफ्टवेयर कंपनी चलाता है। इस कारण युवती का झुकाव टोनी की तरफ और बढ़ा। दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दे दिया। जिसके बाद मोबाइल पर दोनों की लंबी बातें होने लगी। जुलाई के अंत तक दोस्ती प्यार में बदल गई।
दिल्ली में घूम रही है खूबसूरत 'लुटेरी' युवती, इस तरह फंसाती है जाल में
टोनी ने युवती को बताया कि भारत में सॉफ्टवेयर डेव्लपमेंट के क्षेत्र में विकास की आपार संभावनाएं हैं। इस कारण वह भारत में सॉफ्टवेयर कंपनी खोलना चाहता है। इसमें उसने युवती से सहयोग की अपेक्षा की। युवती ने तुरंत हामी भर दी। साथ ही उसने टोनी को बताया कि भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमेरिका से काफी कम तनख्वाह में मिल जाते हैं।
उसने कंपनी खोलने में सहयोग का भी भरोसा दिया। अगस्त के अंत में टोनी ने भारत आने की इच्छा जाहिर की। उसने युवती को बताया कि वह अमेरिका से पहले मुंबई आएगा। फिर वहां से दिल्ली आएगा। टोनी ने युवती को अमेरिका से मुंबई आने का फ्लाइट टिकट भी भेजा।
मुंबई पहुंच कर टोनी ने युवती को फोन किया और बताया कि उसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है। उसके पास लाखों अमेरिकी डालर और ज्वेलरी है। इस कारण कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा है। जिनसे बचने के लिए 1.85 लाख रुपये की जरूरत है।
युवती ने तत्काल अपने आइसीआइसीआइ बैंक से टोनी की तरफ से दिए गए एसबीआइ बैंक के खाते में पैसे ऑन लाइन ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बात टोनी का फिर फोन आया। इस बार उसने युवती से छह लाख रुपये की मांग की। युवती को थोड़ा शक हुआ। उसने पैसे का इंतजाम करने की बात टोनी को बताई।
इसी बीच युवती ने अपने एक दोस्त के माध्यम से मुंबई एयरपोर्ट पर टोनी ब्रुश के पकड़े जाने की जानकारी की। जिसमें पता चला कि इस नाम के किसी युवक को कस्टम विभाग ने पकड़ा ही नहीं है। इससे युवती को ठगी का एहसास हो गया।
अश्लील फोटो पाने के लिए करती रही टोनी से बात
युवती को पता चल गया था कि टोनी ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर पैसे लिए हैं फिर भी वह टोनी से बात करती रही। दरअसल, टोनी के पास युवती के कुछ अश्लील फोटो थे। वह टोनी से वह फोटो डिलीट कराना चाहती थी। काफी कोशिश के बाद भी टोनी ने वह फोटो युवती को वापस नहीं किए। इसके बाद युवती ने कासना कोतवाली में मामला दर्ज कराया। फिर साइबर सेल नोएडा से संपर्क किया। साइबर सेल ने कासना में दर्ज एफआइआर को जांच के लिए मंगा लिया है।
युवक का नाम टोनी नहीं राहुल
साइबर सेल को जांच में पता चला है कि जिस युवक ने साफ्टवेयर इंजीनियर युवती से ठगी कि वह अमेरिका का रहने वाला है ही नहीं। उसका नाम भी टोनी नहीं है। युवक का नाम राहुल है। उसने जिस एसबीआइ खाते में युवती से पैसे मंगवाए वह भी राहुल के नाम से ही है। अब साइबर सेल मोबाइल नंबर और खाता डिटेल के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में है।
फेसबुक इस्तेमाल के दौरान युवतियां यह बरतेंं सावधानी
- किसी भी अनजान व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
- किसी भी अनजान शख्स से चैट न करें।
- अपनी निजी फोटो किसी को भी फेसबुक पर न दें।
- किसी भी व्यक्ति के फेसबुक पर किए गए दावे पर विश्वास न करें।
- कोई फेसबुक पर नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करे तो उसे तत्काल ब्लॉक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।