दिल्ली में घूम रही है खूबसूरत 'लुटेरी' युवती, इस तरह फंसाती है जाल में
दिल्ली में लूट का अजब मामला सामने आया है। जहां एक खूबसूूरत युवती बहाने से लोगों के पास जाती है और मोबाइल फोन लेकर भाग जाती है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में लूट का अजब मामला सामने आया है। जहां एक खूबसूूरत युवती मोबाइल फोन की बैटरी को डिस्चार्ज बताती है फिर बात करने के बहाने मदद करने वाले शख्स का फोन लेकर भाग जाती है। इसके लिए उसने कार खरीदी हुई है और बाकायदा कार का ड्राइवर भी रखा हुआ है।
ताजा मामले में उत्तरी जिले में इस युवती ने कॉलेज छात्रा का मोबाइल फोन लूट लिया। मोबाइल फोन लूटने के लिए युवती ने पहले तो बात करने के लिए छात्रा से मोबाइल फोन मांगा और फिर उसे लेकर फरार हो गई। ठगी का शिकार हुई छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती है।
‘अमेरिकी उद्यमी’ के प्यार में गिरफ्तार हुई युवती, फिर दांव पर लग गई इज्जत
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा दीपा मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे पटेल चेस्ट चौक के पास से जा रही थी। तभी उसके पास एक कार रुकी, आगे की सीट पर एक युवती बैठी थी। उस युवती ने दीपा से कहा कि उसके मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है और उसे जरूरी फोन करना है।
युवती की गुजारिश पर छात्रा ने जैसे ही उसे अपना फोन दिया, युवती के साथी ड्राइवर ने कार भगा ली। कार के पीछे नंबर प्लेट न होने के कारण वह नंबर नहीं नोट कर सकी। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कुछ सप्ताह से उत्तरी जिला में सक्रिय है और कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।