Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को भारी पड़ा बार-बार सेल्‍फी लेना, सेल्फी एडिक्शन की हुई शिकार

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 01:36 PM (IST)

    सेल्‍फी लेने की लत इस युवती को इतनी भारी पड़ी की वह अस्‍पताल पहुंच गई। इन दिनों वह सोशल नेटवर्क व सेल्फी एडिक्शन की समस्‍या से जूझ रही है। आखिर उसमें कैसे शुरू हुई सेल्फी एडिक्शन की लत।

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । कहीं आप को सेल्फी लेने की लत तो नहीं पड़ गई है। अगर आप का जवाब हां में है तो आप के लिए यह खबर उपयोगी हो सकती है। जी हां, दिल्ली के एम्स अस्पताल में सोशल नेटवर्क व सेल्फी एडिक्शन से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं। एक मामले में 19 वर्षीय युवती को सोशल नेटवर्क पर मिले कमेंट के बाद सेल्फी लेने और सोशल नेटवर्क पर पोस्ट करने की ऐसी लत लगी कि उसे इलाज के लिए एम्स पहुंचना पडा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने कहा कि सेल्फी एडिक्शन के दो रोचक मामले अस्पताल में आए हैं। एक युवती ने अपनी सेल्फी लेकर फोटो सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किया।

    प्रेमिका Whatsapp पर कर गई यह गलती और पकड़ी गई

    इसके बाद उसके किसी दोस्त ने कमेंट किया कि नाक टेढ़ी है। इस कमेंट का उस पर ऐसा असर हुआ कि उसे बार-बार सेल्फी लेने की आदत पड़ गई। हर बार उसे लगता कि उसके नाक में हकीकत में परेशानी है।

    इसलिए वह नाक का इलाज कराने ईएनटी विभाग में पहुंची। वहां से डॉक्टरों ने मनोचिकित्सा विभाग में भेजा। जहां उसकी इलाज की गई।

    यूट्यूब पर लड़कियों को 'KISS' कर भाग जाता है ‘द क्रेज़ी सुमित', दर्ज हुई FIR

    सेल्फी की वजह से उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो गई थी। डॉ. नंद ने कहा कि एक अन्य युवती भी सेल्फी एडिक्शन से पीडि़त होकर इलाज के लिए आई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner