यूट्यूब पर लड़कियों को 'KISS' कर भाग जाता है ‘द क्रेज़ी सुमित', दर्ज हुई FIR
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, सुमित के यूट्यूब चैनल का नाम ‘द क्रेज़ी सुमित’ है। पुलिस सुमित का ठिकाना जानने के लिए उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच करेगी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। यूट्यूब पर लड़कियों को किस कर भाग जाने वाले 'प्रैंक' विडियो से चर्चा में आए सुमित वर्मा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। काफी सारी शिकायतें मिलने के बाद सुमित वर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सुमित पर यह है आरोप
सुमित ने यूट्यूब पर एक प्रैंक विडियो डाला था, जिसमें वह लड़कियों को किस कर भाग जाता है। इसके खिलाफ शील भंग और अश्लील सामग्री पब्लिश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
प्रेमिका Whatsapp पर कर गई यह गलती और पकड़ी गई
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक के मुताबिक, सुमित के यूट्यूब चैनल का नाम ‘द क्रेज़ी सुमित’ है। पुलिस सुमित का ठिकाना जानने के लिए उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच करेगी और उसके प्रोफाइल लॉग की जानकारी के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क को लिखेगी। बताया जा रहा है कि जिस वीडियो पर सवाल किया जा रहा है उसे कनॉट प्लेस में शूट किया गया था।
नए साल की रात को बेंगलुरु में छेड़खानी की बड़ी घटना और नई दिल्ली के मुखर्जी नगर में इसी तरह की घटना के मद्देनजर उसके वीडियो की आलोचना हुई और लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
हालांकि, सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद वीडियो का हटा दिया गया। वीडियो पर आलोचना के बाद सुमित ने एक अन्य वीडियो के जरिये माफी मांगी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।